EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Giridih News: गिरिडीह को भारतीय रेल की सौगात! पारसनाथ से नवादा तक चलेगी सीधी ट्रेन


Indian Railways gift to Giridih| Parasnath Nawada Rail Project: गिरिडीह जिले के लिए एक बड़ी खुशखबरी. उनकी वर्षों पुरानी मांग पूरी होने वाली है. भारतीय रेलवे जल्द ही झारखंड के गिरिडीह और बिहार के नवादा जिले को बड़ी सौगात देने वाला है. इसके बाद जैनियों और आदिवासियों के सबसे बड़े तीर्थस्थलों में एक पारसनाथ से नवादा जाना आसान हो जायेगा. रेल लाइन बिछ जाने के बाद पारसनाथ से नवादा के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू हो जायेगी, जिससे लोगों को काफी फायदा होगा.

Parasnath Nawada Rail Project का ये होगा रूट

पारसनाथ-नवादा रेल प्रोजेक्ट के पूरा होने और रेलवे परिचालन शुरू होने से धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को तो बढ़ावा मिलेगा ही, पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा. कोडरमा लोकसभा की सांसद और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पारसनाथ-गिरिडीह-तिसरी-गावां-सतगावां-नवादा रेल परियोजना पर विस्तृत चर्चा की थी.

Indian Railways: नवादा और पारसनाथ को जोड़ेगी यह रेल लाइन

गिरिडीह-नवादा रेल प्रोजेक्ट प्रसिद्ध जैन तीर्थस्थल पारसनाथ को बिहार के नवादा से जोड़ेगा. इससे जैन एवं बौद्ध श्रद्धालुओं को यात्रा में विशेष सहूलियत होगी. इसके साथ ही गिरिडीह, तिसरी, गावां और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सस्ती परिवहन सेवा का लाभ मिलेगा. इससे जिससे स्थानीय व्यापार को नयी गति भी मिलेगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अन्नपूर्णा देवी बोलीं- प्रोजेक्ट शुरू होने पर लोगों को मिलेगा रोजगार

कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी का कहना है कि पारसनाथ-नवादा रेल प्रोजेक्ट (Parasnath Nawada Rail Project) के शुरू हो जाने से पर्यटन की गतिविधियों में तो तेजी आयेगी ही, रोजगार के नये अवसर भी पैदा होंगे. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने रेल मंत्री से आग्रह किया है कि इस परियोजना को जल्द से जल्द स्वीकृति प्रदान कर निर्माण कार्य शुरू करवायें.

गिरिडीह के लोगों को उम्मीद- जल्द मिलेगी सौगात

कोडरमा की सांसद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को बताया है कि गिरिडीह क्षेत्र के लोग लंबे समय से पारसनाथ से नवादा के बीच ट्रेन चलाने की मांग कर रही है. अब तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई है. मोदी सरकार में उनकी यह मांग पूरी हो जायेगी, तो धार्मिक, सांस्कृतिक, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. लोगों को रोजगार भी मिलेगा. इसलिए गिरिडीह के लोगों में उम्मीद जगी है कि उनकी मांग जल्द पूरी हो सकती है.

इसे भी पढ़ें

Happy Birthday MSD: तू मुझे स्ट्राइक दे, मैं मारूंगा…, कहकर शब्बीर के साथ धोनी ने रांची में खेली 376 रन की ऐतिहासिक पारी

Jharkhand Weather: झारखंड पर भारी 24 घंटे, 8 जिलों में भारी बारिश, 12 जिलों में अचानक बाढ़ की चेतावनी

The post Giridih News: गिरिडीह को भारतीय रेल की सौगात! पारसनाथ से नवादा तक चलेगी सीधी ट्रेन appeared first on Prabhat Khabar.