EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘थैंक्यू महाराज जी…’ फीस माफी पर पखुंड़ी ने सीएम योगी का जताया आभार, फिर से शुरू हुई पढ़ाई


UP News: आर्थिक तंगी के कारण स्कूल छोड़ने को मजबूर पंखुड़ी त्रिपाठी की पढ़ाई अब नहीं रुकेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जनता दर्शन में मदद मांगने के बाद प्रशासन ने उसकी पूरी फीस माफ करवाई. सोमवार से पंखुड़ी ने दोबारा स्कूल जाना शुरू कर दिया.

UP News: आर्थिक तंगी के चलते स्कूल छोड़ने को मजबूर पंखुड़ी त्रिपाठी की पढ़ाई अब बाधित नहीं होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन में गुहार लगाने के बाद प्रशासन और शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधन से संपर्क कर पंखुड़ी की पूरी फीस माफ करवा दी. सोमवार से पंखुड़ी ने फिर से स्कूल जाना शुरू कर दिया है.

जनता दर्शन में साझा की थी परेशानी

पुरदिलपुर निवासी कक्षा सात की छात्रा पंखुड़ी सरस्वती शिशु मंदिर (इंग्लिश मीडियम), पक्की बाग में पढ़ती है. बीते 1 जुलाई को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी परेशानी साझा की थी. पंखुड़ी ने बताया था कि पिता राजीव त्रिपाठी की चोट के बाद परिवार आर्थिक तंगी झेल रहा है. मां मीनाक्षी एक दुकान पर नौकरी करती हैं. भाई कक्षा 12 में पढ़ता है.

सीएम योगी ने दिया था आश्वासन

फीस न भर पाने की वजह से स्कूल जाना बंद करना पड़ा. पंखुड़ी की बात सुनकर सीएम योगी ने उसे भरोसा दिलाया कि उसकी पढ़ाई किसी भी हाल में नहीं रुकेगी. उन्होंने तुरंत अफसरों को निर्देश दिए. प्रशासन और शिक्षा विभाग ने स्कूल से बात कर उसकी फीस माफ कराई.

Whatsapp Image 2025 07 07 At 12.36.56 Pm
पंखुड़ी त्रिपाठी

यूनिफॉर्म पहनकर गई स्कूल

सोमवार को पंखुड़ी यूनिफॉर्म पहनकर स्कूल पहुंची और पढ़ाई शुरू की. पंखुड़ी और उसके माता-पिता ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उनकी मदद से ही बिटिया दोबारा स्कूल जा पा रही है. पंखुड़ी ने कहा कि थैंक्यू महाराज जी, आपकी वजह से मेरी पढ़ाई शुरू हो पाई.