Bihar Home Guard Result 2025: बिहार में होम गार्ड बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. बिहार होम गार्ड विभाग ने फाइनल मेरिट लिस्ट 2025 जारी कर दी है. यह लिस्ट विभाग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर अपलोड कर दी गई है. फिलहाल 10 जिलों के लिए चयन सूची जारी की गई है.
किन जिलों का रिजल्ट आया है?
जिन जिलों की फाइनल मेरिट लिस्ट प्रकाशित हुई है, वे हैं: अररिया, औरंगाबाद, बांका, बेतिया (पश्चिम चंपारण), दरभंगा, किशनगंज, मुंगेर, पूर्णिया, शेखपुरा और शियोहर.
इन जिलों के अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर अपने जिले की पीडीएफ मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं और उसमें नाम या रोल नंबर से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.
15,000 पदों पर भर्ती, 37 जिलों को मिलेगा लाभ
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए राज्य के 37 जिलों में 15,000 होम गार्ड पदों को भरा जाएगा. हालांकि, अरवल, पुलिस जिला नौगछिया और बगहा को इस प्रक्रिया से बाहर रखा गया है. ऑनलाइन आवेदन 27 मार्च से 16 अप्रैल 2025 तक लिए गए थे.
कैसे हुआ चयन?
इस बार भर्ती प्रक्रिया में कोई लिखित परीक्षा नहीं ली गई. PMT (शारीरिक मापदंड परीक्षण) और PET (शारीरिक दक्षता परीक्षा) के आधार पर ही फाइनल मेरिट तैयार की गई है.
अब होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल
मेरिट लिस्ट में जिन उम्मीदवारों का चयन हुआ है, उन्हें अब दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. हर जिले का शेड्यूल अलग होगा, जिसकी सूचना वेबसाइट पर जल्द ही दी जाएगी.
ऐसे करें मेरिट लिस्ट डाउनलोड
- सबस पहले आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाएं.
- “Final Merit List 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- अपना जिला चुनें और PDF डाउनलोड करें.
- उसमें नाम या रोल नंबर से अपना चयन देखें.
Also Read: 1 या 2 नहीं 4 बार UPSC क्लियर, दिव्यांगता को हराकर बनीं IAS, आंखें नम कर देगी ये सक्सेस जर्नी
Also Read: Success Story: JEE में हार नहीं मानी, ड्रॉप ईयर में प्लानिंग बदली, और बन गए IITian!