EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बूथ की मजबूती से ही विधानसभा चुनाव में मिलेगी जीत : रामप्रवेश


खोदावंदपुर. आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत दिलवाने के लिए बूथ को मजबूत करना होगा. बूथ की मजबूती से ही जीत सुनिश्चित होगी. रविवार को मेघौल गांव में भाजपा द्वारा आयोजित बूथ सशक्तिकरण अभियान कार्यशाला को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला महामंत्री सह विधानसभा संयोजक राम प्रवेश सहनी ने यह बातें कही. उन्होंने कहा कि खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के कुल 58 बूथों पर पार्टी को मजबूत बनाने की जरूरत है, इसके लिए बूथ कार्यकर्ता लोगों को जागरूक करें. वहीं पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार मुन्ना ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची में नये वोटरों को जोड़वाने के कार्य में अपनी सक्रियता दिखाएं. साथ ही अधिक से अधिक मतदाता मतदान कार्य में भाग लें, इस बात का विशेष ख्याल रखें. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल संयोजक अजय कुमार सिंह ने किया, जबकि मंच का संचालन विजय शंकर कुमार ने किया. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अशोक कुमार ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार में हर क्षेत्र में विकास का कार्य हुआ है. इसकी जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है. पार्टी के कार्यकर्ता इस अभियान में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभाएं. इस कार्यक्रम में बूथ सशक्तिकरण अभियान के मंडल संयोजक राजीव कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ रंजीत कुमार सिंह, ललित कुमार हितैषी, श्याम किशोर प्रसाद सिंह, भाजपा नेता रामध्यान महतो, अवधेश कुमार, सत्य नारायण शर्मा, अरुण गुप्ता, सिन्टु कुमार, संजीत कुमार, नेत्री सुजाता मिश्रा, पल्लवी कुमारी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है