बांका,सुभाष बैद्य: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के पवई गांव के मंडल टोला में एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में रविवार को मौत हो गयी. मृतका स्व.रामवतार मंडल की पत्नी पूजा कुमारी (30) बताई जा रही है. मृतका के ससुर बादल मंडल ने बताया कि शनिवार की देर रात अचानक उनकी बहू को रक्तस्राव होने लगा. जिसके बाद गांव के डॉक्टर को दिखाया गया. लेकिन बहू की स्थिति में जब सुधार नहीं हुआ तो उसे इलाज के लिए रविवार की सुबह रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहां डॉ पंकज कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
चार साल पहले हुई थी मृतका के पति की मौत
घटना की सूचना मिलते ही मृतका के पिता अशोक मंडल और मां सुलोचना देवी अपने परिजनों के साथ पवई पहुंचे और ससुराल वालों पर साजिश के तहत पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया. मौके पर मृतका के चाचा निरंजन मंडल ने बताया कि पूजा का पति की चार वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी.

देवर मृतका पर रखता था गंदी नजर: मृतका का चाचा
पति के मौत के बाद उसका देवर रतन मंडल मृतका पर बुरी नजर रखता था और दौरान जबरन संबंध भी बनाया. जिसके बाद पूजा दो बार गर्भवती हो गयी जिसके बाद उसका गर्भपात कराया गया. पुनः उनकी भतीजी तीन माह की गर्भवती हो गयी. ऐसे में वह पिछले 27 जून को किसी तरह ससुराल से भागकर अपने मायके कामतपुर पहुंची और परिजनों को सारी जानकारी दी.
गर्भपात कराने के लिए लगवाया था इंजेक्शन
इसके बाद पूजा के पिता ने रतन से पूजा के साथ शादी कर लेने की बात कही तो रतन ने अपनी गलती स्वीकार किया और शादी कर लेने का आश्वासन दिया. मां बाप की अनुपस्थिति में वह पूजा को लेकर अपने घर आ गया. शनिवार को रतन अपने माता-पिता व भाई राजा कुमार के साथ मिलकर झोलाछाप डॉक्टर की मदद से पूजा का गर्भपात कराने के उद्देश्य से उसे इंजेक्शन लगवा दिया. इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद ही रक्तस्राव होने लगा. ससुराल वालों ने इसे अनदेखा कर दिया. जिस कारण उनकी भतीजी की मौत हो गयी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस ने शुरू की जांच
मामले में पंचायत के सरपंच ने दोनों पक्षों के बीच सुलहनामा कराने का प्रयास किया. लेकिन मृतका के ससुराल वाले पंच की बात नहीं मानते हुए महिला के मायके वालों से उलझ गये. जिसके बाद मृतका के मायके वालों ने घटना की सूचना अमरपुर थाने में दिया. सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह दलबल के साथ पवई गांव पहुचे. मौके पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. उधर अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मामले का पर्दाफाश हो जायेगा. मृतका अपने पीछे दो पुत्र निखिल राम (9), अंकुश कुमार (7) एवं एक पुत्री रानी कुमारी (3) को छोड़ गई है.
इसे भी पढ़ें: गया: छात्र की पिटाई से नाराज परिजनों ने शिक्षक को पीटा, स्कूल में मची अफरा-तफरी