Patna News: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि राजधानी पटना के महत्वपूर्ण मार्ग राजेन्द्र पथ के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए 20.11 करोड़ (बीस करोड़ ग्यारह लाख नौ हजार) रुपये की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है. डिप्टी सीएम चौधरी ने बताया कि राजेंद्र पथ के साथ ज्ञान गंगा, पेपर मिल, बुद्ध मूर्ति, विजय चौक, कांग्रेस मैदान, पीरमुहानी सहित अन्य पथों का मजबूतीकरण करने की यह योजना नई राजधानी पथ प्रमंडल के अंतर्गत प्रशासी विभाग द्वारा तैयार की गई है.
इलाके का विकास होगा- चौधरी
सम्राट चौधरी ने बताया कि इस परियोजना के तहत न केवल मुख्य राजेन्द्र पथ बल्कि उससे जुड़े अतरिक्त संपर्क मार्गों का भी आधुनिकीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जाएगा, जिससे आमजन को यातायात में सुविधा मिलेगी और क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी. सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सड़क बुनियादी ढांचे को विश्वसनीय और टिकाऊ बनाने के लक्ष्य पर तेजी से काम कर रही है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दास्त
पटना जैसे घनी आबादी वाले शहरी क्षेत्र में प्रभावी यातायात नेटवर्क सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है. इस योजना से न केवल स्थानीय नागरिकों को लाभ मिलेगा बल्कि पटना शहर की यातायात व्यवस्था को भी एक नई दिशा मिलेगी.
डिप्टी सीएम चौधरी ने कहा कि कार्य में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण और मॉनिटरिंग प्रणाली को लागू किया जाएगा, जिससे किसी भी स्तर पर लापरवाही या गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: पटना मेट्रो को लेकर आया सबसे बड़ा अपडेट, 15 जुलाई तक पूरा हो जायेगा यह काम