राबड़ी आवास पहुंचा मोहर्रम का जुलूस, कुर्सी पर बैठे लालू ने देखा करतब, पूरे परिवार ने विधि-विधान से की पूजा
Muharram 2025: बिहार में कई जगहों पर मोहर्रम को लेकर ताजिया जुलूस निकाले जा रहे हैं. इस बीच खबर राजधानी पटना से है जहां 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर मोहर्रम का जुलूस पहुंचा. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जुटी. राबड़ी आवास पर एक भावुक और सांप्रदायिक सौहार्द से भरा दृश्य देखने को मिला. बता दें कि, जुलूस के पहुंचते ही राबड़ी देवी और उनकी बेटियों ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा की और प्रसाद बांटा. तो वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सामने कुर्सी पर बैठ कर अखाड़े का करतब देखा.
लालू ने मोहर्रम की दी मुबारकबाद
इस दौरान भीड़ में भी उत्साह जैसा माहौल देखने के लिए मिला. खास बात यह रही कि, युवक तिरंगे के साथ जुलूस में शामिल हुए, जो देशभक्ति और भाईचारे का प्रतीक बन गया. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने बड़े ही श्रद्धा भाव से ताजिया को देखा और वहां मौजूद सभी लोगों को मोहर्रम की मुबारकबाद दी. वहीं, इस दौरान राबड़ी आवास पर अखाड़ा के लोगों ने लाठी का भी प्रदर्शन किया. जिसके बाद लालू यादव ने अखाड़ा के लोगों का खुद उत्साहवर्धन भी किया. साथ ही राबड़ी देवी ने पूरे विधि-विधान से पूजा की.
वर्षों से चलती आ रही है परंपरा
वहीं, दूसरी ओर आवास पर मौजूद लालू यादव की बेटियों (रागिनी यादव और हेमा यादव) ने ताजिया के सामने माथा टेका और प्रसाद भी बांटा. इधर, राबड़ी आवास में जुलूस पहुंचने को लेकर पुलिस की ओर से भी व्यवस्था पूरी तरह से टाइट थी. बता दें कि, हर साल राबड़ी आवास पर मोहर्रम के दौरान ताजिया जुलूस पहुंचता है. यह वर्षों पुरानी परंपरा है जो कि आज भी निभाई जाती है. कहा जाता है कि, जब लालू यादव मुख्यमंत्री थे, तब भी ताजिया जुलूस आवास पर पहुंचते थे. इसके बाद राबड़ी देवी के भी मुख्यमंत्री बनने के बाद यह परंपरा जारी रही. वहीं, यह सिलसिला अब तक जारी है.
Also Read: Shravani Mela 2025: 11 जुलाई से निकलने लगेगा कांवरियों का जत्था, 10 जोन में होगी टाइट मॉनिटरिंग, जानिए पूरी व्यवस्था