Train Reservation Chart Rule Change: 8 जुलाई से पूर्वोत्तर रेलवे में चार्ट अब ट्रेन चलने से 8 घंटे पहले बनेगा. इससे वेटिंग यात्रियों को टिकट की स्थिति पहले पता चल सकेगी. गोरखधाम एक्सप्रेस सहित सभी ट्रेनों पर यह नियम लागू होगा, जिससे यात्रा योजना बनाना आसान होगा.
Train Reservation Chart Rule Change: रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा बदलाव किया गया है. 8 जुलाई से पूर्वोत्तर रेलवे जोन में नई चार्टिंग व्यवस्था लागू की जा रही है. इस नई प्रणाली के तहत अब ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन चलने के आठ घंटे पहले तैयार किया जाएगा. यह व्यवस्था लखनऊ, इज्जतनगर और वाराणसी मंडलों में लागू की जा रही है. इस संबंध में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक की ओर से आधिकारिक आदेश जारी किए जा चुके हैं. इस नई व्यवस्था का सीधा असर गोरखधाम एक्सप्रेस समेत अन्य प्रमुख ट्रेनों पर पड़ेगा, जिससे यात्रियों को अपनी यात्रा योजनाओं को लेकर समय पर सूचना मिल सकेगी.
मैनुअल चार्टिंग से होगा सिस्टम में बदलाव
चार्टिंग की प्रक्रिया को ज्यादा सटीक और नियंत्रित बनाने के लिए अब इसे मैनुअल तरीके से संचालित किया जाएगा. रेलवे प्रशासन ने तीनों मंडलों के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधकों को इस नई प्रणाली को लागू करने के लिए निर्देशित किया है. चार्टिंग में किसी प्रकार की तकनीकी या व्यवस्थागत बाधा न आए, इसके लिए वाणिज्य विभाग द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें कोटा आवंटन, टिकट फीडिंग और प्रक्रिया के संचालन से जुड़े सभी बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नई व्यवस्था के लागू होने के बाद यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
गोरखधाम एक्सप्रेस का चार्ट अब सुबह 8:20 बजे बनेगा
नई चार्टिंग व्यवस्था लागू होने के बाद ट्रेनों का चार्ट पहले की तुलना में जल्दी तैयार होगा. उदाहरण के तौर पर, गोरखधाम एक्सप्रेस का चार्ट जो अभी तक दोपहर 12:20 बजे बनता था, अब सुबह 8:20 बजे ही बना लिया जाएगा. इससे उन यात्रियों को विशेष रूप से लाभ होगा जो अंतिम समय में टिकट की स्थिति जानने के लिए परेशान रहते हैं. साथ ही, इस ट्रेन का इमरजेंसी कोटा भी अब एक दिन पहले रात 9 बजे तक फीड कर दिया जाएगा, जिससे अंतिम समय में कोटा बुकिंग को लेकर होने वाली जटिलताओं से बचा जा सकेगा.
चार्टिंग नियमों में ये होगा बदलाव
नई प्रणाली के तहत अब चार्टिंग का समय ट्रेन के संचालन समय पर आधारित होगा. जिन ट्रेनों का संचालन सुबह 5:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे के बीच होता है, उनका आरक्षण चार्ट पिछली रात 9:00 बजे ही बना दिया जाएगा. वहीं, जो ट्रेनें दोपहर 2:00 बजे के बाद और अगली सुबह 5:00 बजे से पहले चलती हैं, उनका चार्ट उनके चलने से ठीक आठ घंटे पहले तैयार किया जाएगा. इससे चार्टिंग प्रक्रिया अधिक सुव्यवस्थित और पूर्व-नियोजित हो सकेगी, जिससे रेलवे को भी संचालन में मदद मिलेगी और यात्रियों को अधिक पारदर्शिता मिलेगी.
यात्रियों को मिलेगी राहत, पहले मिलेगी टिकट की स्थिति
इस बदलाव से सबसे बड़ा फायदा वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को मिलेगा। अब वे अपनी टिकट की स्थिति पहले ही जान सकेंगे, जिससे वे दूसरे विकल्पों की योजना समय पर बना सकें. इसके अलावा, ऐसे यात्री जो दूरदराज के इलाकों से आकर लखनऊ या अन्य बड़े स्टेशनों से ट्रेन पकड़ते हैं, उन्हें भी राहत मिलेगी, क्योंकि उन्हें चार्टिंग की जानकारी समय रहते मिल जाएगी और वे अनावश्यक भागदौड़ से बच सकेंगे. नई व्यवस्था यात्रियों की सुविधा, पारदर्शिता और यात्रा की सहजता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.