EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

आपके धांसू और इनोवेटिव आइडिया को मिलेंगे 15 लाख रुपये, जल्द करें आवेदन


MSME Idea Hackathon 5.0: यदि आपके पास कोई इनोवेटिव आइडिया है, जिसे आप प्रोटोटाइप और स्टार्टअप के रूप में विकसित करना चाहते हैं, तो एमएसएमई आइडिया हैकथॉन 5.0 में भाग ले सकते हैं. मिनिस्ट्री ऑफ एमएसएमई की ओर से एमएसएमई आइडिया हैकथॉन 5.0 का आयोजन किया जा रहा है. इसके माध्यम से अपने इनोवेटिव आइडिया को प्रोटोटाइप का रूप दे सकते हैं. साथ ही उसे एक प्रोडक्ट के रूप में भी विकसित कर स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं.

18 से 60 वर्ष के लोग ले सकते हैं भाग

एमएसएमई आइडिया हैकथॉन 5.0 में कोई भी इनोवेटर आवेदन कर सकता है. आवेदन तीन केटेगरी एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम), छात्र और अन्य में कर सकेंगे. इसके लिए 14 जुलाई तक एमएसएमई की वेबसाइट के माध्यम से अपने आइडिया का प्रपोजल भेज सकेंगे. इसमें 18 से 60 वर्ष के लोग भाग ले सकते हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

चार राउंड से गुजरना होगा

आइडिया हैकथॉन के लिए आवेदन करने पर अपने राज्य में होस्ट इंस्टीट्यूट चुनना होगा. पहले स्टेज में आवेदकों के आइडिया का मूल्यांकन होस्ट इंस्टीट्यूट की ओर से किया जायेगा, शॉर्टलिस्ट कर प्रपोजल एमएसएमई को भेजा जायेगा. दूसरे स्टेज में एमएसएमई की ओर से मूल्यांकन किया जायेगा. तीसरे स्टेज में डोमेन एक्सपर्ट सेलेक्शन कमेटी की ओर आइडिया का चयन किया जायेगा. वहीं, चौथे स्टेज में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग व एडवाइजरी कमेटी की ओर से फाइनल सेलेक्शन किया जायेगा.

2022 में रांची के 2 आइडिया का हुआ था चयन

वर्ष 2022 में रांची के दो आइडिया का चयन हुआ था. वर्ष 2022 एमएसएमई आइडिया हैकथॉन के तहत रांची के दो युवाओं के प्रपोजल का चयन हुआ था. इसमें शालिनी महतो ने एक ऐसा डिवाइस का आइडिया भेजा था, जो दिमाग के वेव के माध्यम से व्यक्ति में डिप्रेशन की जानकारी देगा. वहीं, दूसरा आइडिया आइआइटी खड़गपुर के छात्र रहे साकेत कुमार का था, जिन्होंने प्राकृतिक तरीकों के उपयोग से पानी से आर्सेनिक हटाने वाले वाटर फिल्टर का प्रपोजल भेजे थे.

झारखंड के कई इनोवेटिव आइडिया का हो चुका है चयन

एमएसएमई आइडिया हैकथॉन 4.0 में झारखंड के तीन आइडिया का चयन किया गया है. इसमें साइकत डे के हामनॉइड रोबोट के आइडिया, सुभाजित मंडल के मास प्रोडक्शन ऑफ ब्लैक सोल्जर फ्लाई का आइडिया और मनीषा शर्मा के कैप्सूल्स-वन एट ए टाइम का चयन किया गया है. पिछले साल आयोजित एमएसएमई आइडिया हैकथॉन 3.0 सिर्फ महिला इनोवेटर्स के लिए था. इसमें भी झारखंड से रांची की सोनी यादव के लॉ कोस्ट डीसी मोटर लोड टेस्टिंग कीट के प्रपोजल का चयन किया गया था.

इसे भी पढ़ें

Hazaribagh News: हजारीबाग के इस सरकारी कार्यालय में बड़ा हादसा, बारिश के बीच ढह गयी जर्जर चहारदीवारी

झारखंड में और एक सप्ताह बंद रहेगी शराब की दुकानें, अगर नहीं पता तो जान लीजिये वजह

Rath Yatra: मुख्य मंदिर लौटे प्रभु जगन्नाथ, रथ खींचने उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा भी हुए शामिल