EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सीवान में ट्रिपल मर्डर के बाद अब कैसा है माहौल? दो दिनों से पुलिस छावनी में बदला है पूरा इलाका


Triple Murder In Bihar: बिहार के सीवान जिले में तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी. मामला भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र से जुड़ा है. जहां के कौड़िया वैश्य टोला के मलमलिया बाजार में पुलिस कैंप कर रही है. आज हत्या के दूसरे दिन भी पूरी तरह से सन्नाटा पसरा है. लोगों ने अपनी दुकानें नहीं खेली. व्यापारी वर्ग से लेकर आम लोगों के बीच दहशत का माहौल कायम है, जिसके कारण लोग अपने-अपने घरों में ही सिमटे हैं. मलमलिया चौक, बस स्टैंड, सब्जी मंडी, मिठाई बाजार सहित अन्य सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे इलाके में तनाव के मद्देनजर कल ही सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गई थी. इधर, महाराजगंज एसडीपीओ, महाराजगंज एसडीएम के साथ सभी पुलिस बल गश्ती कर रहे हैं.

एसडीओ और एसडीपीओ कर रहे कैंप

दरअसल, संवेदनशील जगहों पर नजर रखी जा रही है. प्रशासन एक्टिव मोड पर है और उनका कहना है कि, दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है लेकिन एहतियात के तौर पर चौक-चौराहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हालांकि, आज घटना के दूसरे दिन मलमलिया चौक पर सन्नाटा पसरा है. महाराजगंज एसडीओ अनिता सिन्हा और एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस बल पर तैनात है. खास कर पीड़ितों के गांव कौड़िया वैश्य टोली और आरोपितों के गांव कौड़िया टोला फतेह राय तक गश्त की जा रही है.

संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर

जानकारी के मुताबिक, मजिस्ट्रेट के साथ-साथ बिहार पुलिस के स्पेशल सिपाही भी शामिल हैं. पुलिस की तरफ से तमाम संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. किसी भी व्यक्ति पर संदेह होने पर उससे पूछताछ की जा रही है, ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे और कोई अप्रिय घटना न हो. प्रशासन की ओर से लगातार स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है और स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है.

9 लोगों से हो रही पूछताछ

दूसरी तरफ वारदात में शामिल लोगों की शिनाख्त और गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. खबर की माने तो, 9 लोगों को फिलहाल हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हालांकि, अभी तक पीड़ित परिवार के तरफ से मुकदमे को लेकर कोई आवेदन नहीं मिलने से पुलिस की भी परेशानी बरकरार है. इधर, इन सबके बीच पुलिस घटना के पीछे प्रथम दृष्टया आपसी वर्चस्व की लड़ाई को कारण मान रही है. दरअसल, इस वर्चस्व की कहानी को सही ठहराने वाले ग्रामीणों का कहना है कि, यह विवाद तीन दशक पुराना है. जिसमें महाराजगंज सीट को लेकर हो रहे संसदीय चुनाव में दो पक्षों में हुई गोलबंदी के दौरान मारपीट की घटना हुई थी. इसके बाद से ही कई बार दोनों पक्ष के बीच विवाद और मारपीट की घटना होती रही है. कभी इन मामलों में प्राथमिकी दर्ज हुई तो कभी समझौते के आधार पर मामले को निपटा दिया गया. इस बीच दोनों पक्षों के बीच पिछले बीस दिनों से भी अचानक टकराव बढ़ गया था.

डीजीपी से निष्पक्ष जांच की मांग

वहीं, एसडीपीओ राकेश रंजन ने कहा कि, पीड़ित पक्ष से आवेदन नहीं मिला है. संदिग्ध लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. आपसी वर्चस्व को लेकर घटना की बात सामने आ रही है. शराब तस्करी को लेकर विवाद की बात को खारिज करने के बजाय कहा कि, जांच में यह मामला सामने आने पर बताया जा सकता है. साथ ही बसंतपुर के पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह ने मलमलिया की घटना को गंभीरता से लेते हुए बिहार के पुलिस महानिदेशक से फोन पर बात की. उन्होंने डीजीपी से मांग की कि, इस जघन्य कांड की जांच निष्पक्ष, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से होनी चाहिए. पूर्व विधायक ने कहा कि, तीन लोगों की निर्मम हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. आम जनता का भरोसा पुलिस और प्रशासन पर बना रहे. इसके लिए आवश्यक है कि जांच में पूरी पारदर्शिता बरती जाए.

Also Read: Traffic In Patna: पटना में आज से 2 दिनों तक यहां नहीं चलेंगी गाड़ियां… घर से निकलने के पहले ले लें पूरी जानकारी

The post सीवान में ट्रिपल मर्डर के बाद अब कैसा है माहौल? दो दिनों से पुलिस छावनी में बदला है पूरा इलाका appeared first on Prabhat Khabar.