Aaj Ka Mausam Heavy Rain Alert in UP: बारिश का मौसम शुरू हो गया है. यूपी समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से लोगों को तपती गर्मी से राहत मिल रही है. उत्तर प्रदेश में भी मानसून के सक्रिय होने की वजह से तापमान में गिरावट देखी जा रही है, जिससे तापमान में गिरावट देखी जा रही है. लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने आज रविवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. इसके अलावा, बिजली चमकने और वज्रपात की भी आशंका जताई गई है.
6-7 जुलाई को भयंकर बारिश की आशंका
IMD के मुताबिक, 6 और 7 जुलाई को यूपी के दोनों संभागों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है. इस दौरान बिजली कड़कने के साथ वज्रपात गिरने की भी संभावना है. इस संबंध में मौसम विभाग की तरफ से राज्य में यलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो 6 जुलाई, रविवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, कासगंज, एटा, कानपुर देहात, कानपुर नगर में मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की उम्मीद है.
7 जुलाई को इन जिलों में होगी भीषण वर्षा
IMD ने 7 जुलाई को भी कई जिलों में भीषण बारिश का अनुमान लगाया है, जिनमें बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाके शामिल हैं.