बिहार में मौसम का मिजाज इन दिनों बदला हुआ है. खासकर वज्रपात की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग लगातार अलर्ट जारी कर रहा है. इस सीजन में ठनके की चपेट में आकर कई लोगों की जान जा चुकी है. शनिवार को भी वज्रपात ने प्रदेश में कम से कम 4 लोगों की जान ले ली. गया में खेल रहे बच्चों पर ठनका गिर गया जिससे दो बालकों की मौत हो गयी. वहीं रोहतास में भी दो लोगों की जान गयी है.
गया में खेल रहे बच्चों पर गिरी बिजली, दो मासूमों की मौत
गया के इमामगंज में विराज पंचायत के कनरगढ़ गांव अंतर्गत टोला बरवाडीह की यह घटना है. जब आठ साल का अखिलेश और 10 साल का देवबली अपने दोस्तों के साथ घर के पास ही खेल रहा था. अचानक मौसम बदला और आकाशीय बिजली वहीं पर गिर गयी. ठनके की चपेट में आकर दोनों बच्चे बुरी तरह झुलस गए. दोनों आपस में चचेरे भाई थे. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन दोनों की मौत हो गयी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पुलिस लेकर गयी.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने वज्रपात का भी जारी किया अलर्ट…
रोहतास में रोपनी के लिए झारखंड की दो महिलाओं की मौत
दूसरी घटना रोहतास की है. जहां दिनारा थाना क्षेत्र के धवनियां गांव में शनिवार को ठनका गिरा. जोरदार बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली ने दो महिलाओं की जान ले ली. खेत में काम कर रही पलामू की दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतका झारखंड के पलामू जिले की 25 वर्षीया सबिता देवी और राजनेती देवी है. एक महिला प्रभा देवी हादसे में बुरी तरह झुलसी हुई हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. ये महिलाएं रोपनी करने के लिए यहां आयी थीं.
IMD का अलर्ट जारी
बिहार में मौसम अभी और बिगड़ा रहेगा. IMD पटना ने कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है जहां वज्रपात की अभी संभावना है. अगले तीन दिनों तक कई इलाकों में ठनका गिरने की संभावना बनी रहेगी. लोगों को सतर्क रहने कहा गया है.