छपरा: श्रावणी मेला के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए छपरा होते हुए देवघर तक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जायेगा. उक्त जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ अशोक कुमार ने दिया. उन्होंने बताया कि यह ट्रेन नौ जुलाई से 11 अगस्त तक प्रतिदिन चलेगी. ट्रेन बढ़नी से खुल कर देवरिया, सिवान और छपरा होते हुए देवघर तक जाएगी. वहीं इसी रास्ते से पुनः वापस भी होगी.
छपरा से ट्रेन के चलने का यह होगा समय
कुमार ने बताया कि 05027 बढ़नी से शाम 5.30 बजे प्रस्थान कर शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर, आनंदनगर, गोरखपुर, चौरीचौरा, देवरिया सदर, भटनी, मैरवा, सीवान, एकमा होते हुए रात के 12.15 में छपरा पहुंचेगी. यहां से खुल कर दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, देसरी, शाहपुर पटोरी, बछवारा से, बरौनी, बेगुसराय, साहिबपुर कमाल, मुंगेर, सुलतानगंज, भागलपुर, बरहट तथा बांका होते हुए दोपहर एक बजे देवघर पहुंचेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
छपरा आने का यह होगा समय
वापसी यात्रा में 05028 देवघर शाम 6.45 बजे खुलकर उसी रास्ते से होते हुए अगले दिन सुबह 5.10 बजे छपरा और 12.30 बजे बढ़नी पहुंचेगी. इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 06, साधारण द्वितीय श्रेणी के 07 तथा एसएलआर के 02 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे.
इसे भी पढ़ें: पटना, गया का नहीं बिहार के इस एयरपोर्ट का रनवे है सबसे बड़ा, जानिए कब से उड़ेंगे जहाज