EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

लॉटरी-जुए के अड्डे पर पुलिस की कार्रवाई, 12 बाइक व नकदी समेत एक गिरफ्तार


Bihar News: बिहटा थाना इलाके के महादेव फुलवारी में अवैध रूप से चलाए जाने वाले लॉटरी-जुए के अड्डे पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया है. इस दौरान पुलिस ने 12 बाइक समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस को देखते ही मौके पर मौजूद कई लोग घटनास्थल से भागने में कामयाब रहे.

गुप्त सूचना पर पुलिस की कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई शुक्रवार की देर रात की है. इस छापेमारी में पुलिस ने मौके से 12 बाइक के साथ 18 हजार 800 रुपये नकद भी बरामद किए हैं. पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान छोटू उर्फ छोटू सिंह के रूप में हुई है. वह बिशनपुरा गांव का निवासी है.  

विशेष टीम ने की कार्रवाई

पुलिस को जानकारी मिली थी कि महादेव फुलवारी में करकट की छत वाले एक अस्थायी मकान में यह गेसिंग अड्डा संचालित हो रहा था. इस छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में लंबे समय से अवैध लॉटरी व जुए के कारोबार की जानकारी मिल रही थी. जिसके बाद विशेष टीम का गठन कर घेराबंदी करते हुए यह कार्रवाई हुई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

फरार आरोपियों की तलाश जारी

मौके से जब्त 12 मोटर साइकिलों को पुलिस थाने लेकर आई है. अब उनकी वैधता व मालिकों की पहचान के लिए जांच शुरू हो गई है. थानाध्यक्ष राणा के अनुसार गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

इसे भी पढ़ें: 89 करोड़ 77 लाख की लागत से इस जिले को मलेगी नई सिक्स लेन रोड, टेंडर हुआ फाइनल