EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Fire Accident: जमशेदपुर के अमूल प्लांट में आग लगने से करोड़ों का नुकसान, पूरा गोदाम जलकर खाक


Fire Accident | जमशेदपुर, संजीव भारद्वाज: झारखंड के जमशेदपुर से बड़ी खबर आ रही है. यहां अमूल प्लांट में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ. आग इतनी भीषण थी कि पूरा गोदाम जल गया. जानकारी के अनुसार, शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग के सिमुलडांगा गांव में स्थित अमूल प्लांट में शनिवार सुबह भीषण आग लग गयी. आग में जलकर पूरा गोदाम और उसमें रखा दूध, दही और मक्खन समेत अनेक सामान जलकर नष्ट हो गये. घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गयी.

फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग

बताया गया कि एमजीएम थाना अंतर्गत एनएच पर सिमुलडांगा गांव में अमूल की फैक्ट्री में आग लगी. आग इतनी भयानक थी कि उसने थोड़ी ही देर में पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने फायर स्टेशन को घटना की जानकारी दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक सबकुछ जलकर खाक हो चुका था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

फैक्ट्री मालिक को करोड़ों का नुकसान

गोदाम जलने से करोड़ों का नुकसान

हादसे के बाद फैक्ट्री मालिक बात करने की स्थिति में भी नहीं दिखे. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस घटना में फैक्ट्री मालिक को करोड़ों का नुकसान हुआ है. हालांकि, आग कैसे लगी इसके बारे में अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

इसे भी पढ़ें

Shibu Soren: दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तबीयत में सुधार, हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचे कई नेता

Breaking News: रामगढ़ में बड़ा हादसा, CCL करमा प्रोजेक्ट के खुले खदान में चाल धंसने से 4 की मौत, 3 घायल

Shravani Mela 2025: बाबा मंदिर में श्रावणी मेला के दौरान हाईटेक सुरक्षा के इंतजाम, 11 जुलाई से गूंजेगा ‘बोल बम’

The post Fire Accident: जमशेदपुर के अमूल प्लांट में आग लगने से करोड़ों का नुकसान, पूरा गोदाम जलकर खाक appeared first on Prabhat Khabar.