झारखंड में 72 घंटे भारी बारिश की चेतावनी, 6 जुलाई को रांची में Heavy Rain अलर्ट Jharkhand Weather Today Heavy rain alert for 72 hours Ranchi on 6th July
Jharkhand Weather Today: रांची-झारखंड में 72 घंटे भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. आज शनिवार को सात जिलों में भारी बारिश हो सकती है. सात जुलाई तक राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने छह जुलाई को रांची में भारी बारिश की आशंका जतायी है. इसके अलावा अन्य तीन जिलों लोहरदगा, सरायकेला-खरसांवा और पूर्वी सिंहभूम में भारी बारिश हो सकती है. इसी दिन गुमला, सिमडेगा, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम में बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राज्य में 10 जुलाई तक अलग-अलग हिस्सों में बारिश होगी.
भारी बारिश का येलो अलर्ट
पांच जुलाई यानी शनिवार को राज्य के कई जिलों गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, हजारीबाग, रामगढ़ और बोकारो में भारी बारिश हो सकती है. इसे देखते हुए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दिन रांची में आकाश में बादल छाये रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने सात जुलाई को सिमडेगा, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसांवा जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसके साथ ही इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: झारखंड के पलामू में बड़ा सड़क हादसा, 3 मजदूरों की मौत, कई घायल, एमएमसीएच में अंधेरे में हुआ इलाज
रांची में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड
मौसम विभाग के अनुसार एक जून 2025 से अब तक 395 मिमी बारिश हो गयी है. जबकि सामान्य वर्षापात 226.3 मिमी है. यानी राज्य में 75% अधिक बारिश हुई है. राजधानी रांची में अब तक 651.2 मिमी बारिश हो गयी है, जबकि सामान्य वर्षापात 235 मिमी है. यानी रांची में अब तक 177 मिमी अधिक बारिश हो गयी है, जो राज्य में सबसे अधिक है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में कलयुगी पिता की हैवानियत, मासूम बिटिया से ही करता रहा दरिंदगी, दिखाई हिम्मत तो पहुंच गया हवालात