रांची. राज्य के अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद होने के बाद इंटर प्रभाग के शिक्षकों की सेवा आवश्यकता के अनुरूप इंटर कॉलेजों में ली जा सकती है. इसके लिए सरकार कॉलेजों को अनुदान भी देगी. वहीं, अंगीभूत कॉलेजों में नामांकित 12वीं के विद्यार्थियों का नामांकन पांच किलोमीटर के अंदर के प्लस टू स्कूल व इंटर कॉलेजों में कराने का निर्देश दिया गया है. उक्त बातें शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कही. वे शुक्रवार को अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद होने के बाद की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे.
लगभग 27 हजार विद्यार्थी नामांकित थे
शिक्षा मंत्री ने बताया कि 12वीं में नामांकन के लिए विद्यार्थियों का पंजीयन नये कॉलेज से होगा. राज्य के 42 अंगीभूत कॉलेजों में 12वीं में लगभग 27 हजार विद्यार्थी नामांकित थे. इन विद्यार्थियों का नामांकन प्लस टू स्कूल व इंटर कॉलेजों में कराने का निर्देश सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है. बैठक में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
विद्यार्थियों का शुरू है नामांकन
अंगीभूत डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों की प्लस टू स्कूल व इंटर कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया जिला स्तर पर शुरू की गयी है. इस माह के अंत तक सभी विद्यार्थियों का नामांकन सुनिश्चित कराने को कहा गया है. साथ ही इसकी जानकारी विभाग को भी देने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है