EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय महिला एवं बाल विकास संस्थान का क्षेत्रीय केंद्र मील का पत्थर होगा साबित, उद्घाटन कर बोलीं अन्नपूर्णा देवी Annapurna Devi inaugurates Savitribai Phule National Institute of Women and Child Development regional center


Annapurna Devi: रांची-केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय महिला एवं बाल विकास संस्थान के नए क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन किया. पूर्वी क्षेत्र का पहला और देश का छठा क्षेत्रीय केंद्र है. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह अपने नवाचार और नीतियों से क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा और प्रेरणा केंद्र के रूप में उभरेगा. जब हम एक महिला की सुरक्षा और एक बच्चे की मुस्कान को विश्वास में बदलते हैं तब हम भारत के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखते हैं. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय सचिव अनिल मलिक और वरिष्ठ पदाधिकारी गण मंचासीन रहे.

संजय सेठ ने की बेटियों की उपलब्धियों की सराहना

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने भारत की बेटियों की उपलब्धियों की सराहना की. उन्होंने कहा कि भारत की बेटियां किसी से कम नहीं हैं. उन्होंने आह्वान किया कि बेटियों को समान अवसर देकर देश के विकास में उनका योगदान और सशक्त बनाया जाए.

ये भी पढ़ें: नाइजर में फंसे प्रवासी मजदूर लौटे नहीं, अब दुबई में फंसे झारखंड के 15 मजदूर लगा रहे वतन वापसी की गुहार, परिजनों का छलका दर्द

सावित्री ठाकुर ने की क्षेत्रीय केंद्र की सराहना

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने सभा को संबोधित किया और संस्थान के शुभारंभ की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह केंद्र महिला तथा बाल विकास में मील का पत्थर साबित होगा. जब परिवार की एक स्त्री पढ़ती है तो उसका पूरा परिवार आगे बढ़ता है.

संस्थान के नए लोगो का शुभारंभ

संस्थान से ट्रेनिंग ले चुकीं प्रशिक्षु लड़कियों से बातचीत, अनुभव साझा करना और व्यावसायिक प्रशिक्षण पूरा करने वालों के लिए नौकरी नियुक्ति पत्र का वितरण भी किया गया. इस कार्यक्रम में संस्थान के ‘नए लोगो’ का शुभारंभ किया गया. यह नया क्षेत्रीय मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 के लिए प्रशिक्षण और अनुसंधान आवश्यकताओं को पूरा करेगा. इसमें झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.