Bihar Mausam Samachar: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बिहार के लोगों को आने वाले दिनों में सावधान रहने की सलाह दी है. विभाग ने बताया कि राज्य में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय है और अगले एक सप्ताह तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पूर्वी बिहार और सीमांचल के जिलों में 11 जुलाई तक कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
बिजली गिरने और तेज हवाओं का भी खतरा
मौसम विभाग ने इस बारिश के साथ-साथ वज्रपात और तेज हवाओं की संभावना भी जताई है. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे पेड़ों और बिजली के खंभों को नुकसान पहुंचने का खतरा रहेगा. लोगों को चेताया गया है कि बिजली चमकने या गिरने के दौरान खुले स्थानों, ऊंचे पेड़ों के पास न रहें.
बिहार के इन जिलों में बारिश की संभावना
बिहार में मानसून की सक्रियता बने रहने के कारण राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग स्तर की वर्षा की संभावना जताई गई है. उत्तर-पश्चिम बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण जिलों में कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं उत्तर-मध्य बिहार के दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, वैशाली और शिवहर जिला में भी रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. उत्तर-पूर्व बिहार के अररिया, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार जिला में कई स्थानों पर झमाझम बारिश की संभावना है.
बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल जिलों में भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश के साथ तेज हवा और गरज-चमक हो सकती है. दक्षिण-मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, बेगूसराय, नवादा, शेखपुरा, जहानाबाद और लखीसराय में भी कहीं-कहीं वज्रपात के साथ बारिश के आसार हैं. भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई और खगड़िया जैसे जिले में कई स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है.
इसे भी पढ़ें: ‘मोदी के लिए जान दे दूंगा अगर…’, मुकेश सहनी के बयान से महागठबंधन में घमासान
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
तापमान में मामूली गिरावट
मौसम विभाग ने बताया कि बारिश के कारण तापमान में भी थोड़ी नरमी देखने को मिलेगी. अधिकतम तापमान 30 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 28 डिग्री के बीच बना रह सकता है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में अगले 72 घंटे तक फ्लैश फ्लड का खतरा, IMD ने भारी बारिश और आंधी-तूफान का जारी किया अलर्ट