EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रांची में बारिश की रिमझिम फुहारों से भीगी सड़कें, IMD का येलो अलर्ट, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम


Rain Alert in Ranchi: राजधानी रांची में सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है. आसमान में काले बादल मंडरा रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, रांची समेत 9 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इसे लेकर सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट है. इन जिलों में रांची, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, जामताड़ा, देवघर और बोकारो शामिल हैं. वहीं, पूरे राज्यभर में वज्रपात की चेतावनी दी गयी है.

6 जुलाई तक बारिश से राहत नहीं

6 July Weather
बारिश से राहत नहीं

मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिनों तक बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. 6 जुलाई को भी रांची समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी और वज्रपात की भी आशंका है. रविवार को रांची, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, बोकारो और दुमका में बारिश की संभावना है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सतर्क और सावधान रहें लोग

वहीं, 5 जुलाई को भी 9 जिलों- गिरिडीह, देवघर, दुमका, चतरा, पलामू, लातेहार, गढ़वा, हजारीबाग और कोडरमा में भारी बारिश का येलो अलर्ट है. इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की है. साथ ही बारिश और वज्रपात के समय सुरक्षित जगह पर शरण लेने की सलाह दी है. इस दौरान पेड़ के नीचे रहने से बचने कहा गया है. इसके अलावा किसानों से भी सामान्य मौसम होने पर ही खेत में जाने की अपील की गयी है.

इसे भी पढ़ें

बोकारो और धनबाद में बदलने वाला है मौसम, 3 घंटे में तेज हवाओं के साथ वर्षा-वज्रपात का येलो अलर्ट

मानसून की बारिश को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम में एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम तैनात, किया पहला रेस्क्यू