चेरियाबरियारपुर. आरसीएस कॉलेज मंझौल में एनसीसी बटालियन के परेड ग्राउंड का निर्माण शुरू हो गया है. यह काम एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल दीपक कुमार के हालिया निरीक्षण के बाद शुरू हुआ. निरीक्षण के दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. कमलेश कुमार ने परेड ग्राउंड बनवाने का आश्वासन दिया था. कुछ ही दिनों में काम शुरू होने से कॉलेज प्रशासन, छात्र-छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स में उत्साह है. प्रिंसिपल डॉ. कमलेश कुमार ने कहा कि यह शुरुआत भर है. आने वाले समय में सीमित संसाधनों के बीच कॉलेज के समुचित विकास का प्रयास किया जाएगा. छात्र संघ अध्यक्ष अमृतांशु कुमार ने बताया कि छात्र आंदोलन के बाद कॉलेज में एनसीसी यूनिट की स्थापना हुई. इसके बाद से कॉलेज का माहौल बदला है. कोषाध्यक्ष आदर्श भारती ने बताया कि प्रिंसिपल से अन्य मूलभूत समस्याओं को दूर करने की मांग की गई है. इस पर सकारात्मक आश्वासन मिला है. मौके पर छात्र नेता शिबम वत्स, रवि कुमार और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post आरसीएस कॉलेज में एनसीसी बटालियन के परेड ग्राउंड का निर्माण कार्य शुरू appeared first on Prabhat Khabar.