Heavy Rain Alert : राजस्थान में मानसून की बारिश का दूसरा दौर जारी है. बीते चौबीस घंटे में कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर अभी सप्ताहभर जारी रहने की संभावना है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी दो-तीन दिन हल्की से मध्यम बारिश दर्ज देखने को मिल सकती है, एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है.
सबसे अधिक बारिश चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी में हुई
मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी में सबसे अधिक 320 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. लगातार और भारी बारिश से कई जगह जनजीवन प्रभावित हुआ है. विभाग के अनुसार बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में राजस्थान के लगभग सभी हिस्सों में बारिश हुई. कई जगह भारी से अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई.
शहरों-कस्बों में निचले स्थानों पर जलभराव से परेशानी
मौसम विभाग ने बताया कि भीलवाड़ा में 20 सेंटीमीटर, चित्तौड़गढ़ के गंगरार में 16 सेंटीमीटर, अजमेर के जवाजा में 13 सेंटीमीटर, प्रतापगढ़ के अरनोद में 12 सेंटीमीटर, बांसवाड़ा के घाटोल में 10 सेंटीमीटर, कोटा में सात सेंटीमीटर बारिश हुई. इसके अलावा डूंगरपुर, झालावाड़, राजसमंद, सवाई माधोपुर जिले में कई जगह पांच सेंटीमीटर से अधिक बारिश हुई. लगातार भारी बारिश से पूर्वी राजस्थान में कई जगह शहरों-कस्बों में निचले स्थानों पर जलभराव देखने को मिला जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ.
इन राज्यों में भी भारी बारिश होने का पूर्वानुमान
मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले चार से पांच दिन में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में बहुत भारी स्तर की बारिश होने की चेतावनी जारी की है. विभाग ने कहा कि इस अवधि के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में मानसून एक्टिव रहेगा.