EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

जुलाई में राज्य के अधिकतर हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने के आसार, अगले पांच दिनों में 36 तक जायेगा पारा


Bihar Weather: जुलाई में राज्य के अधिकतर हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा बिहार में जुलाई माह के दौरान उच्चतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. इस तरह जुलाई में राज्य के लोगों को अधिक गर्मी झेलनी पड़ सकती है. आईएमडी ने इस आशय का आधिकारिक पूर्वानुमान मंगलवार को जारी कर दिया है. आईएमडी पटना के अनुसार बुधवार को उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी बिहार में तेज हवा के साथ बारिश होने के आसार हैं. हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. इसके साथ ही पश्चिमी चंपारण से लेकर कैमूर तक कई स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है.

भारी बारिश की आशंका

हालांकि राज्य में कुछ जगहों पर अचानक भारी बारिश की आशंका है. इधर राज्य में मानसून सीजन में मंगलवार तक कुल 113.6 मिलीमीटर बारिश हुई है. यह सामान्य से 35 फीसदी कम है. आईएमडी के अनुसार सोमवार की शाम से मंगलवार की दोपहर तक राज्य में रोहतास, वैशाली और समस्तीपुर में कुछ एक जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गयी. इसके अलावा पटना जिले में शहरी क्षेत्र, फतूहा, अथमलगोला, बिहटा और संपतचक इलाके में मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गयी है.

उत्तर बिहार में हल्की बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, इस अवधि में उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि इक्का-दुक्का जगहों पर मध्यम बारिश भी हो सकती है. लेकिन, कुल मिलाकर वर्षा का स्तर सामान्य से नीचे रहने की उम्मीद है. इसी बीच, मंगलवार को सुबह से ही तीखी धूप ने लोगों को खूब परेशान किया. दिनभर लोग गर्मी और उमस से जूझते रहे. हालांकि, शाम चार बजे के करीब शहर के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ली. काले घने बादलों के साथ कुछ देर के लिए हल्की बारिश हुई, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली. लेकिन, यह राहत कुछ देर ही रही और गर्मी का प्रकोप फिर से जारी हो गया. आने वाले दिनों में भी लोगों को इसी तरह के मौसम के लिए तैयार रहना होगा.

अगले पांच दिनों में 36 तक जायेगा पारा

मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान 32 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा, जो गर्मी के अहसास को बढ़ाएगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. पूर्वानुमान की अवधि में औसतन 14 से 16 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चलने का अनुमान है. यह हवा थोड़ी राहत दे सकती है, लेकिन उमस को पूरी तरह से दूर करने में शायद सक्षम न हो.

मौसम विभाग ने सामान्य से कम वर्षा की जतायी संभावना

मधुबनी में झमाझम बारिश के साथ 17 जून को मानसून ने दस्तक दी. इसके बाद लोगों को गर्मी से आंशिक रूप से राहत मिली, लेकिन मानसून के प्रवेश के एक पखवाड़े बाद भी बारिश नहीं होने से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग के मुताबिक लोगों को वर्षा के लिए अभी और इंतजार करना होगा. ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र पूसा एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 2 से 6 जुलाई तक कई जिलों में पूर्वानुमानित अवधि में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में पूर्वानुमांनित अवधि में सामान्य से कम वर्षा होने की संभावना जताई गई है. इस बीच पूरवा बयार के बाद भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 32-36 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. इस दौरान 14-16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूरवा हवा चलने का अनुमान है.

Also Read: Bihar News: बिहार में घायलों का होगा कैशलेश इलाज, तत्काल डेढ़ लाख रुपये की मिलेगी सुविधा