EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मिहिर कुमार सिंह बने उद्योग विभाग के एसीएस, पुडकलकट्टी पथ निर्माण के सचिव, दो को अतिरिक्त प्रभार



बिहार में तीन आइएएस अधिकारियों का तबादला और दो को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. परिवहन विभाग के सचिव संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी का ट्रांसफर पथ निर्माण विभाग के सचिव के पद पर किया गया है. वहीं, पटना के कमीश्नर चन्द्रशेखर सिंह को अगले आदेश तक सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार बनाया गया है.