EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ऐश्वर्य को त्याग शांति की तलाश में तेज प्रताप यादव, मालदीव में दिखे ध्यान में लीन


Tej Pratap : पटना. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव आजकल ऐश्वर्य को त्याग शांति की तलाश में हैं. तेज प्रताप इन दिनों विदेश यात्रा पर मालदीव गये हैं. वहां से उन्होंने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वे समुद्र किनारे बने हट (कुटिया) के बाहर ध्यान की मुद्रा में बैठे दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में ‘ओम नमः शिवाय’ का मंत्रोच्चार सुनाई देता है, जो पूरे माहौल को आध्यात्मिक बना देता है. धन, दौलत, सुख-समृद्धि, एश-ओ-आराम, वैभाव जैसे एश्वर्य को छोड़ मालदीव में शांति की तलाश करते तेज प्रताप यादव एक बार फिर चर्चा में हैं.

शांति जीवन में एक जरूरी चीज

तेज प्रताप यादव ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि शांति जीवन में एक जरूरी चीज है. इसके बिना जीवन में अफरा-तफरी फैल जाती है. ध्यान और आत्मचिंतन से सोच और भावनाओं की गहराई को समझने में मदद मिलती है. यह अपार संतोष देता है. उन्होंने आगे कहा कि बहते पानी की आवाज में अद्भुत शक्ति होती है. यह हमें प्रकृति की स्थिरता की याद दिलाती है और हमारी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में मोड़ सकती है.

अपनी सीट बदलना चाहते हैं तेज प्रताप

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने तेज प्रताप यादव को 14 मई को 17 से 23 मई तक मालदीव जाने की अनुमति दी थी. उनकी यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब बिहार विधानसभा चुनाव धीरे-धीरे नजदीक आ रहे हैं और सभी दलों की नजर तेज प्रताप की राजनीतिक गतिविधियों पर है. इधर ,तेज प्रताप यादव इस बार समस्तीपुर की हसनपुर सीट छोड़कर वैशाली जिले की महुआ सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. इसी सीट से वे 2015 में जीत चुके हैं और अब पुनः वापसी की रणनीति बना रहे हैं.

Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR