EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पीयू कर्मियों की हड़ताल नौ दिनों के बाद समाप्त


– कई मांगों पर झुका पीयू प्रशासन, आंदोलन के दौरान कर्मियों की राशि एरियर के तौर पर दी जायेगी संवाददाता, पटना पटना यूनिवर्सिटी (पीयू) में कर्मचारी संघ की हड़ताल नौ दिनों के बाद गुरुवार को समाप्त हो गयी. पीयू कर्मचारी संघ की ओर से 13 मई से आंदोलन की शुरुआत हुई थी. कर्मी 19 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे. कई मांगों को लेकर दोपहर तक विश्वविद्यालय प्रशासन और कर्मियों के बीच काफी चर्चा हुई, जिसके बाद कुछ मांगों पर पीयू प्रशासन झुका. वहीं, कुछ मांगों को लेकर कर्मियों ने समझौता किया. इसके बाद जाकर आंदोलन समाप्त हुआ. दीक्षांत समारोह 31 मई को होना है. इसी को ध्यान में रखकर कर्मियों ने हड़ताल को समाप्त किया है. कमेटी में शामिल लोगों ने समझौता कराया. इसके बाद जाकर आंदोलन देर शाम समाप्त हुआ. हालांकि आंदोलन के दौरान कर्मियों की राशि एरियर के तौर पर दी जायेगी. अनुकंपा की बहाली दीक्षांत समारोह के तुरंत बाद कर दी जायेगी. एसीपी का भुगतान सभी कर्मियों को एक तरह से किया जायेगा. अन्य मांगों को लेकर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया गया. विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव प्रो शालिनी, लीगल ऑफिसर प्रो वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, वित्त पदाधिकारी अखिलेश कुमार पांडेय, परीक्षा नियंत्रक प्रो श्यामल किशोर थे, वहीं कर्मचारी संघ के संयोजक विश्वजीत कुमार, अध्यक्ष सुबोध कुमार, महासचिव फरमान अब्बास सहित कई कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है