Vehicle Checking in Ranchi: रांची के डीटीओ अखिलेश कुमार ने कचहरी चौक, मोरहाबादी एवं मेसरा क्षेत्र में गुरुवार तड़के तीन बजे से ही वाहन जांच अभियान चलाया. कुल 189 वाहनों की जांच की गयी. बारी-बारी से सभी वाहनों के दस्तावेजों की जांच में 26 वाहनों के कागजात सही नहीं पाये गये. ऐसे वाहनों पर कुल 6.03 लाख रुपये का जुर्माना किया गया.