Bhool Chuk Maaf: ‘भूल चुक माफ’ फिल्म के प्रोमोशन के लिए अभिनेता राजकुमार राव और एक्ट्रेस वामिका गब्बी और डायरेक्टर करण शर्मा बुधवार को पटना पहुंचे. राजधानी में लिट्टी-चोखा खाने के बाद फिल्म की पूरी टीम प्रभात खबर दफ्तर पहुंची. जहां तमाम युवा पत्रकारों से बात करने के बाद उनके जीवन के कई अनछुए पहलुवों के परते भी खुलीं. अभिनेता राजकुमार राव से बिहार को लेकर सवाल पूछा गया तो यहां से जुड़ी आत्मीय अनुभवों को साझा किया. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कभी उन्हें मौका मिला तो वे बिहार में फिल्म करना पसंद करेंगे.
‘भूल चुक माफ’ है बाकी फिल्मों से अलग
अभिनेता राज कुमार राव ने बातचीत के दौरान अपने फिल्म के बारे में बताया, जिसमे उन्होंने कहा की ‘भूल चूक माफ’ एक अनोखी पारिवारिक कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म में टाइम लूप का प्रयोग किया गया है जो इसे बाकी फिल्मों से अलग बनाती है और दर्शकों को एक नया अनुभव देगी. उन्होंने आगे बताया कि मैंने हर जॉनर में काम किया है और पहले भी कई फिल्में शादी के ऊपर बनाई है लेकिन इस फिल्म में टाइम लूप का कॉन्सेप्ट और कॉमेडी का तड़का इसे और इंटरटेनिंग बनाता है.
मौका मिला तो बनायेंगे बिहार पर फिल्म
प्रभात खबर की टीम से बातचीत के दौरान उन्होंने बिहार के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि यह एक बहुत सुन्दर राज्य है जहां फिल्मों का ट्रेंड है. उन्हें कभी मौका मिला तो वे अपनी अगली फिल्म बिहार में ही शूट करना पसंद करेंगे. क्योंकि यहां के लोग काफी अच्छे हैं. अगर कहानी भी बिहार की होगी तो और अच्छा होगा. फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रशासन की भूमिका काफी बढ़ जाती है, अगर बिहार में शूटिंग की सुविधा होगी तो और बेहतर होगा.
फिल्म में है कॉमेडी और इमोशन का खास एंगल
डायरेक्टर करन शर्मा ने फिल्म के बारे में बताते हुए कहा की ‘भूल चुक माफ’ फिल्म में कॉमेडी और इमोशन का एक अलग एंगल है जो इसे बाकी फिल्मों से अलग और खास बनाती है. अगर दर्शकों को पसंद आई तो ही फिल्म के सेकंड पार्ट का विचार होगा. कलाकारों ने बताया की उन्हें बिहार की ऑडियंस से काफी उम्मीदें हैं.
(सहयोगी सुमेधा श्री की रिपोर्ट)
Also Read: बिहार में खुलेंगी 644 नई फैक्ट्रियां, 55 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार, इतने हजार करोड़ होंगे खर्च