गया जी: शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी मैदान के समीप स्थित महारानी ट्रेवल्स के निजी बस स्टैंड में मंगलवार की देर रात भीषण आग लग गयी. इस हादसे में एजेंसी की चार बसें पूरी तरह जलकर खाक हो गयीं, जिससे करीब एक करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. घटना की जानकारी ट्रैवल एजेंसी के प्रोपराइटर शिवशंकर सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने दी. साथ ही, एजेंसी के प्रतिनिधि रविकांत सिंह ने अग्निशमन विभाग को घटना की लिखित सूचना दी है.
रात 1:40 बजे मिली थी आग लगने की सूचना
अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि रात करीब 1:40 बजे टेलीफोन पर आग लगने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की पांच बड़ी और एक छोटी गाड़ी को मौके पर भेजा गया. लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया.
शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा कारण
घटना के संबंध में ट्रैवल एजेंसी की ओर से दिये गए आवेदन में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण बताया गया है. बताया गया कि सभी बसें मंगलवार की रात अलग-अलग रूटों से लौटकर स्टैंड पर खड़ी की गई थीं और बुधवार को पुनः परिचालन में जानी थी.
बड़ा हादसा टला, पेट्रोल पंप था पास में
अग्निशमन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि घटनास्थल के बिल्कुल निकट एक पेट्रोल पंप स्थित है. यदि सूचना देने अथवा आग पर काबू पाने में थोड़ी भी देर होती, तो बड़ा विस्फोटक हादसा हो सकता था. उन्होंने कहा कि दमकल कर्मियों की तत्परता और कुशलता के चलते एक बड़ी दुर्घटना टल गयी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जांच जारी, प्रशासन सतर्क
अग्निशमन विभाग द्वारा घटना की जांच शुरू कर दी गयी है. प्रशासन इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आसपास के इलाकों में भी अलर्ट मोड में है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली से लौट रहे यात्री को लिफ्ट देने के बहाने लूटा, FIR दर्ज कराने के लिए थानों का चक्कर लगाता रहा पीड़ित