EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

TAC Meeting: टीएसी की बैठक आज, झारखंड के गांवों में शराब दुकान और बार खोलने पर लग सकती है मुहर



TAC Meeting: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज बुधवार को जनजाति सलाहकार परिषद (टीएसी) की बैठक होगी. यह महत्वपूर्ण बैठक दोपहर 12 बजे से प्रोजेक्ट भवन सभागार में शुरू होगी. टीएसी के सभी सदस्यों को बैठक का एजेंडा भेज दिया गया है. इस बैठक में करीब 6 एजेंडों पर विचार किया जायेगा. राज्य में टीएसी की पिछली बैठक नवंबर 2023 में हुई थी. अब करीब डेढ़ साल के बाद टीएसी की बैठक हो रही है.

उत्पाद नियमावली 2025 के नियम पर होगा विचार

टीएसी बैठक को लेकर सदस्यों को भेजे गये एजेंडा के अनुसार टीएसी बैठक में झारखंड उत्पाद (मदिरा की खुदरा बिक्री हेतु दुकानों की बंदोबस्ती एवं संचालन) नियमावली 2025 के गठन संबंधित प्रस्तावित अधिसूचना के प्रारूप के नियम पर विचार किया जायेगा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

मेसा बिल 2021 के संशोधन पर किया जायेगा विचार

टीएसी की बैठक में द प्रोविजन ऑफ द म्युनिसिपालिटी एक्सटेंशन टू द शेड्यूल एरिया (मेसा बिल) 2021 के संशोधन पर भी विचार किया जायेगा. इसके तहत राज्य के शेड्यूल एरिया में स्थित नगरपालिका स्टैंडिंग कमेटी की अनुशंसा बाध्यकारी किये जाने संबंधित पूर्व के प्रावधान में संशोधन करते हुए इसके विलोपन के प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा. इसे समाप्त किये जाने से विधेयक में जनजातीय सदस्य की अध्यक्षता में प्रस्तावित स्टैंडिंग कमेटी की शक्तियां सीमित हो जायेगी.

इचा डैम का निर्माण कार्य फिर से शुरू करने पर विचार

बैठक में पश्चिमी सिंहभूम के खरकई नदी पर प्रस्तावित इचा डैम के निर्माण को फिर से शुरू करने पर विचार किया जायेगा. इस प्रस्ताव को बैठक में स्वीकृति मिलने की संभावना है. पूर्व में स्वर्णरखा बहुउद्देशीय परियोजना के तहत निर्मित होने वाले इस डैम के निर्माण पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की अध्यक्षता वाली कमेटी की अनुशंसा पर रोक लगा दी गयी थी. अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में इसका निर्माण जारी रखने पर विचार किया किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें

Crime News: इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, फिर मिलने बुलाया और किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

रंग लाया प्रभात खबर का प्रयास, 5 सालों बाद आदिवासी गांवों में पहुंची बिजली

संथाल परगना में दो अमृत भारत स्टेशन बनकर तैयार, कल उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

The post TAC Meeting: टीएसी की बैठक आज, झारखंड के गांवों में शराब दुकान और बार खोलने पर लग सकती है मुहर appeared first on Prabhat Khabar.