मृगेंद्र मणि सिंह, अररिया: अररिया में निगरानी विभाग ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है. दो घूसखोर सरकारी कर्मियों को रंगे हाथों दबोचा है. रानीगंज के बीडीओ रीतमलाल चौहान व कार्यपालक सहायक आदित्य प्रियदर्शी को डेढ़ लाख रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया है.
दोनों को पटना लेकर गयी टीम, प्रखंड उप प्रमुख ने की थी शिकायत
गिरफ्तारी के बाद दोनों को निगरानी की टीम अपने साथ लेकर पटना के लिए निकल गई. प्रखंड उप प्रमुख कलानंद सिंह उर्फ कैलू की शिकायत पर निगरानी की टीम ने सोमवार को यह कार्रवाई की.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार रानीगंज के उप प्रमुख कलानंद सिंह उर्फ कैलू ने निगरानी विभाग को बीडीओ पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. कलानंद सिंह का आरोप था कि योजना का कार्य पूरा होने के बाद राशि स्वीकृति के लिए पैसे की मांग की जा रही थी. पूर्व में 25 हजार की राशि दी थी. इसके बाद और डेढ़ लाख की मांग की जा रही थी.
ऐसे बिछाया गया जाल
सोमवार को निगरानी डीएसपी चंद्रभूषण के नेतृत्व में टीम प्रखंड मुख्यालय पहुंची. इस दौरान उप प्रमुख भी प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. बीडीओ को फोन करने पर उनके द्वारा कार्यपालक सहायक को रुपया देने का निर्देश दिया गया. कलानंद सिंह ने डेढ़ लाख की राशि कार्यपालक सहायक को दी. टीम के सदस्य चौकस थे कि कार्यपालक सहायक के द्वारा बीडीओ को कब राशि दी जाएगी. जैसे ही राशि बीडीओ के पास पहुंची, तो वहां मौजूद निगरानी के अधिकारियों ने बीडीओ रीतम लाल चौहान व कार्यपालक सहायक आदित्य प्रियदर्शी को गिरफ्तार कर लिया.
छापेमारी में डीएसपी समेत ये रहे शामिल…
इस मामले में विशेष निगरानी इकाई थाना कांड संख्या 06/25 दर्ज हुआ है. छापेमारी में डीएसपी चंद्रभूषण, इंस्पेक्टर अजय सिंह, अविनाश कुमार, सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार, शकील अहमद, त्रिपुरारी सिंह आदि शामिल थे.