पेड़ के नीचे बैठकर जीजा-साला कर रहे थे बात, तभी आसमान से बरसी मौत, बोकारो में पसरा मातम Lightning Strike Death thunderstorm 2 died talking under tree
Lightning Strike Death: महुआटांड़ (बोकारो), रामदुलार पंडा-बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कंडेर अंतर्गत ग्राम सिमराबेड़ा के डूडू टोला में मंगलवार की देर शाम वज्रपात की चपेट में आकर जीजा-साले की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना में डूडू टोला निवासी पूहुराम मांझी(45) और गौडरा निवासी जीतन मांझी(56) की मौत हुई है. सगे रिश्ते में जीतन मांझी बहनोई और पूरन साला था. जीतन मांझी अपने ससुराल डूडू टोला आया हुआ था. दोनों जीजा-साला घर के निकट एक पेड़ के नीचे बैठकर बात कर रहे थे कि अचानक वज्रपात की घटना हुई और चपेट में आकर दोनों की वहीं मौत हो गई.
मुआवजे का मिला आश्वासन
आनन-फानन में दोनों को सदर अस्पताल रामगढ़ ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना से डूडू टोला और गौडरा में मातम पसर गया. स्थानीय मुखिया भानु कुमारी मोदी ने इस घटना की सूचना सूबे के मंत्री योगेंद्र प्रसाद और सीओ गोमिया आफताब आलम को दी. मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने घटना पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि मृतकों के आश्रितों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाया जाएगा. दोनों मृतक का शव सदर अस्पताल, रामगढ़ में है. पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को दोनों का शव गांव लाया जाएगा.
ललपनिया में ढाई दर्जन से अधिक पेड़ गिरे, बिजली बाधित
मंगलवार को तेज आंधी पानी में ललपनिया में कई पेड़ गिर गए. जिससे बिजली के कई पोल भी गिर गए हैं. बिजली बाधित है. टीटीपीएस के आवासीय परिसरों सहित डोरमेट्री एक नंबर परिसर, डीएवी सीनियर विंग के बाहर मुख्य सड़क किनारे पेड़ और पेड़ों की डालियां गिरी हैं. गेस्ट हाउस रोड में बिजली के पोल गिरे हैं. परियोजना के विद्युतकर्मी बिजली बहाल कराने में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: झारखंड की हहारो नदी में पानी की तेज धार में बह गए दो ट्रैक्टर, टला बड़ा हादसा, मूसलाधार बारिश से बढ़ा जलस्तर