EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

वैशाली के नगर थाना के इंस्पेक्टर को DIG ने किया निलंबित, एसपी के अनुशंसा पर हुई कार्रवाई



वैशाली जिला के नगर थाना के पर्यवेक्षी पदाधिकारी इंस्पेक्टर शाहिद हुसैन को तिरहुत रेंज के डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा ने निलंबित कर दिया है. वैशाली एसपी ललित मोहन के अनुशंसा के आलोक में यह कार्रवाई की गयी है. इंस्पेक्टर शाहिद हुसैन के द्वारा अप्रैल माह में मात्र 26 कांड में समीक्षात्मक टिप्पणी जारी की गयी थी. इसके पोस्टिंग के दौरान नगर थाना हाजीपुर में लंबित अविशेष प्रतिवेदित कांडों की संख्या में वृद्धि हुई है. इस लापरवाही के कारण इंस्पेक्टर से स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी लेकिन, अब तक डीआइजी कार्यालय में स्पष्टीकरण नहीं दिया गया. 

पुलिस मुख्यालय ने भी जताई थी नाराजगी

वैशाली नगर थाना में दर्ज दो महत्वपूर्ण कांडों में इनके द्वारा अब तक पर्यवेक्षण नहीं दिया गया. इसको लेकर आवेदक डीजीपी के जनता दरबार में पहुंच गया था. इससे पुलिस मुख्यालय के द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी थी. डीआइजी ने बीते 15 मई को अपने कार्यालय में वैशाली के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व इंस्पेक्टर शाहिद हुसैन एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान बिहार पुलिस मुख्यालय अपराध अनुसंधान विभाग एवं कमजोर वर्ग प्रभाग क्रिमिनल इंटेलिजेंस के माध्यम से दिये गये निर्देशों को अनुपालन करने का निर्देश दिया था. लेकिन, इंस्पेक्टर शाहिद हुसैन ने उनको नजरअंदाज किया गया. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

SP ने की थी अनुशंसा 

वैशाली एसपी के द्वारा माह अप्रैल में आयोजित अपराध गोष्ठी में भी लंबित कांडों के पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया था. लेकिन, उनके कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ था. इसके बाद वैशाली एसपी ने इंस्पेक्टर शाहिद हुसैन के विरुद्ध सख्त अनुशासनिक कार्रवाई को लेकर अनुशंसा की गयी थी. इसके आलोक में डीआइजी ने कांडों के निष्पादन में अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता, घोर लापरवाही को लेकर निलंबित किया है.

इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बारे में दुनिया को बताएंगे बिहार के ये सांसद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हैं बेहद खास

The post वैशाली के नगर थाना के इंस्पेक्टर को DIG ने किया निलंबित, एसपी के अनुशंसा पर हुई कार्रवाई appeared first on Prabhat Khabar.