Swami Prasad Maurya React on Operation Sindoor: बीजेपी और बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य मंगलवार को अयोध्या पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के नाम सरकार ने देशवासियों को गुमराह करने की कोशिश की है.
Swami Prasad Maurya Reaction on Operation Sindoor: अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर केंद्र सरकार बैकफुट पर आ गई थी. सब टांय-टांय फुस्स हो गया. पाकिस्तान में घुसकर एक भी आतंकवादी का खात्मा नहीं हुआ है.
सरकार से पूछा सवाल
दरअसल, बीजेपी और बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य मंगलवार को अयोध्या पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के नाम सरकार ने देशवासियों को गुमराह करने की कोशिश की है. पाकिस्तान में एक भी आतंकवादी नहीं मारा गया. मोदी सरकार ने बहनों के सम्मान के नाम पर छल किया है. इतना ही नहीं उन्होंने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि अगर आतंकवादियों का खात्मा नहीं करना था, तो युद्ध की शुरुआत क्यों की गई? मोदी सरकार ने सिर्फ दिखावा करने का काम किया है. सरकार की तरफ से देश के लोगों की आंखों में धूल झोंकी गई.
यह भी पढ़ें- Viral Video: जनता पस्त… अधिकारी सोने में मस्त, ड्यूटी के दौरान सोते दिखे ARO
यह भी पढ़ें- ‘X’ से 1090 चौराहा पहुंचा DNA विवाद, बीजेपी-सपा में छिड़ा पोस्टर वॉर, लिखा- “शर्म करो अखिलेश”
वन नेशन-वन एजुकेशन लागू करे सरकार
स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी के ‘400 पार’ के नारे पर भी तंज कसा और कहा कि जनता ने बीजेपी को बैसाखी पर खड़ा कर दिया. साथ ही वन नेशन-वन इलेक्शन के मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर देश को एक सूत्र में बांधना है तो पहले वन नेशन-वन एजुकेशन लागू करें. उन्होंने समान शिक्षा को सच्ची राष्ट्र सेवा बताया. मौर्य ने साफ किया कि वह जनता के सामने भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा बेनकाब करते रहेंगे.
यह भी पढ़ें- Viral Video: सुनो दारोगा जी… दबंगों के सामने बेबस दिखी यूपी पुलिस