Bihar Marriage: मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज थाना क्षेत्र के एक गाँव में एक शादी समारोह के दौरान उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा उत्पन्न हो गया, जब दूल्हा सात फेर लेने जा रहा था. जैसे ही दूल्हे ने दूल्हन के साथ सात फेरे लेने शुरू किये, एक महिला मंडप पर आ धमकी और हंगामा शुरू कर दिया. इस महिला ने दावा किया कि वह दूल्हे की पहली पत्नी है. उसने अपने दावे के समर्थन में शादी के कागजात भी प्रस्तुत किए. महिला के दावे और उसके द्वारा प्रस्तुत किए गए सबूतों के बाद, जब लड़के की तरफ से कोई संतोषजनक या ठोस जवाब नहीं मिला, तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए.
इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी दोस्ती
पश्चिम बंगाल से आई इस महिला की पहचान रीता के रूप में हुई, जिसने बताया कि उसकी मुलाकात दूल्हे, जिसका नाम सुभाष राम है और जो सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के घोशौट का रहने वाला है, से इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी. रीता के अनुसार, वे कुछ वर्षों तक रिश्ते में रहे और फिर पिछले साल सुभाष के घर पर उनकी शादी हुई थी. उसने आरोप लगाया कि अब सुभाष कहीं और शादी कर रहा था. दूसरी ओर, युवक (दूल्हे) ने बताया कि शादी के बाद उसकी पत्नी अपने गाँव चली गई और लौटकर नहीं आई.
लोगों ने पूरी बारात को बनाया बंधक, पहुंची पुलिस
महिला की बातें सुनने के बाद ग्रामीणों ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दूल्हे, उसके पिता, चाचा, सगे-संबंधियों सहित लगभग दो दर्जन बरातियों को बंधक बना लिया. यह ड्रामा पूरी रात चलता रहा. घटना की सूचना मिलने पर बरुराज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की पहल पर दोनों पक्षों के बीच एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में, लड़की पक्ष द्वारा शादी की तैयारियों में किए गए खर्च को लौटाने पर सहमति बनी. इस समझौते के बाद, बंधक बनाए गए सभी लोगों को छोड़ दिया गया. पूरे मामले पर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है और किसी भी पक्ष ने इस संबंध में कोई लिखित आवेदन या शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन