आसनसोल नगर निगम ने अपने 13 नंबर पार्किंग एरिया को टोटो स्टैंड के लिए आवंटित कर दिया है. जिसे लेकर नगर निगम की ओर से सोमवार को पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) को पत्र देकर यह अवगत कराते हुए कहा गया कि टोटो स्टैंड में ही टोटो की पार्किंग करवाने की दिशा में कार्रवाई की जाए. संभावना है कि अगले एक सप्ताह के अंदर ही इसपर अमल शुरू हो जाएगा. हालांकि यहां टोटो की पार्किंग करवाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी.