EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

परफॉर्मेंस के आधार पर चुनाव में मिलेगा टिकट, BJP कराएगी विधायकों का ऑडिट


UP Assembly Election 2027: बीजेपी की रणनीति यूपी में ‘हैट्रिक’ लगाने की है. इसके लिए सभी 403 विधानसभा सीटों पर पार्टी ने विधायकों और प्रमुख नेताओं की परफॉर्मेंस की ऑडिट कराने की प्रक्रिया में जुट गई है.

UP Assembly Election 2027: 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अभी से मिशन मोड में काम शुरू कर दिया है. पार्टी की रणनीति यूपी में ‘हैट्रिक’ लगाने की है. इसके लिए सभी 403 विधानसभा सीटों पर पार्टी ने विधायकों और प्रमुख नेताओं की परफॉर्मेंस की ऑडिट कराने की प्रक्रिया में जुट गई है. इस दौरान विधायकों के काम के ब्यौरे का आकलन किया जाएगा, जिसके बाद ही पार्टी की तरफ से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उनको टिकट देने का फैसला लिया जाएगा.

तीन श्रेणियों में बांटे जाएंगे विधायक

सूत्रों के मुताबिक, विधायकों के प्रदर्शन का मूल्यांकन बेहद गोपनीय तरीके से किया जा रहा है. इस ऑडिट में विधायकों को तीन श्रेणियों- A, B और C में बांटा जाएगा. जिन विधायकों का प्रदर्शन सबसे बेहतर होगा, उन्हें A श्रेणी में रखा जाएगा, जबकि कमजोर प्रदर्शन करने वालों को C श्रेणी में डाला जाएगा.

यह भी पढ़ें- जोश में खो बैठे होश! ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ की जगह लगाए ‘जिंदाबाद’ के नारे, फिर मांगी माफी, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा पर किया जुबानी हमला, कहा- ‘मुस्लिम तुष्टिकरण के साथ हुआ पार्टी का जन्म’

ऑडिट में इन विषयों पर दिया जाएगा जोर

इस ऑडिट प्रक्रिया में विधायक की क्षेत्र में सक्रियता, जनता से संवाद, विकास योजनाओं की प्रगति, आवंटित बजट का उपयोग और जन छवि जैसे कई मापदंडों को शामिल किया गया है. इसके अलावा, विधायक का सामाजिक और जातीय समीकरणों जैसे प्रमुख बिन्दुओं पर भी जोर रहेगा. इस दौरान यह देखा जाएगा कि विधायक का क्षेत्र में कितना प्रभाव है और यदि उन्हें टिकट मिलता है तो उनकी जीत की संभावना कितनी है.

सरकार को सौंपी गई जिम्मेदारी

सूत्र बताते हैं कि इस ऑडिट की जिम्मेदारी राज्य सरकार को दी गई है और अधिकारी गुप्त तरीके से विधायकों की रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं. बीजेपी यह रणनीति 2024 लोकसभा चुनावों के अनुभव को ध्यान में रखकर बना रही है, जिससे किसी भी तरह की एंटी-इंकम्बेंसी या कमजोर प्रदर्शन की काट पहले से तैयार की जा सके.

यह भी पढ़ें- Viral Video: भोले भाले लोगों को करते थे परेशान, अब पांव पर खड़े होने के लिए तरस रहे इनामी बदमाश