Encounter In Bihar: बिहार के गया जी से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पिता और बेटे की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया. आरोपी को ताबड़तोड़ तीन गोलियां लगी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. पुलिस के द्वारा इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि, यह एनकाउंटर पुलिस ने फतेहपुर थाना क्षेत्र के तेलबीघा गांव के पास देर रात को किया.
अपने ही भाई और चाचा के हत्या का आरोप
जानकारी के मुताबिक, मुख्य आरोपी की पहचान नितेश कुमार के रूप में हुई है. गोली लगने के बाद गंभीर हालत में मगध मडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. बता दें कि, नितेश कुमार पर अपने ही भाई और चाचा की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है. घटना के बारे में बताया गया कि, शनिवार को वजीरगंज के दखिनगांव के रहने वाले अशोक सिंह और उनके बेटे कुणाल सिंह की हत्या कर दी थी. मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया गया था.
एक अन्य आरोपी को भेजा जा चुका है जेल
घटना की जांच के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया था. पिता और बेटे की हत्या को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई थी. मामले में एक आरोपित को पुलिस ने जेल भी भेजा था. हालांकि, पुलिस लगातार मामले की जांच-पड़ताल और मुख्य आरोपी की खोजबीन में जुटी हुई थी. ऐसे में नितेश कुमार ने जब पुलिस को देखा, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. तो वहीं, इधर से पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग कर दी. जिससे 3 गोली नितेश कुमार को लग गई. फिलहाल, पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Also Read: Patna News: पोते के बर्थडे की खुशी में दादा ने देसी कट्टे से की हर्ष फायरिंग, बच्ची को लगी गोली, फिर तो…