बेतला, संतोष कुमार: झारखंड वासियों को जल्द ही टाइगर सफारी पार्क की सौगात मिलने वाली है. इसके निर्माण को लेकर सर्वे का काम भी पूरा हो चुका है. जानकारी के अनुसार, पलामू टाइगर रिजर्व के बरवाडीह पश्चिमी वन प्रक्षेत्र इलाके में टाइगर सफारी (Jharkhand Tiger Safari) की शुरुआत होगी. बिहार के राजगीर जू सफारी की तर्ज पर झारखंड के पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) के एरिया से बाहर करीब 300 हेक्टेयर में बरवाडीह-मंडल रोड के पुटुआगढ़ जंगल में सफारी बनाने का प्रस्ताव रखा गया है. इस प्रस्ताव को राज्य में होनेवाली टाइगर फाउंडेशन की बैठक में सरकार के समक्ष रखा गया है. इसके साथ ही स्वीकृति के लिए नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) को भी प्रस्ताव भेजा गया है.
पर्यटकों को मिलेगा नेचुरल और टाइगर सफारी का आनंद
बता दें कि पलामू आने वाले पर्यटक बेतला नेशनल पार्क में नेचुरल सफारी का और पुटुआगढ़ में टाइगर सफारी का आनंद ले सकेंगे. इसके साथ ही टाइगर सफारीवाले इलाके में एक बाघ और दो बाघिन को भी लाया जायेगा. इसके अलावा पर्यटकों के लिए चीतल, सांभर सहित अन्य जंगली जानवरों को भी बाहर से यहां लाया जायेगा. उम्मीद है कि इसी साल अक्टूबर माह से इसकी शुरुआत हो पायेगी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
टूरिस्ट के लिए होगा खास
मालूम हो कि झारखंड में स्थित बेतला नेशनल पार्क में देश-विदेश से लाखों की संख्या में टूरिस्ट बाघ को देखने आते हैं. लेकिन पीटीआर में खुला जंगल होने के कारण लगभग ऐसा संभव नहीं हो पाता है. ऐसे में उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है. इसी वजह से प्रबंधन ने निर्णय लिया कि पर्यटकों को निश्चित रूप से बाघ दिखे. इसके लिए टाइगर सफारी का प्रस्ताव पीटीआर प्रबंधन की ओर से लिया गया है. पलामू टाइगर रिजर्व के बाहर वर्किंग प्लान एरिया के पुटुआगढ़ में टाइगर सफारी निर्माण का प्रस्ताव है. इसके तहत 300 हेक्टेयर के इलाके की घेराबंदी की जायेगी. यहां पांच-पांच हेक्टेयर के अलग-अलग इलाके की घेराबंदी होगी.
डिप्टी डायरेक्टर और विधायक ने क्या कहा
इसे लेकर पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर प्रजेशकांत जेना ने कहा कि पीटीआर से बाहर के इलाके में टाइगर सफारी के निर्माण को लेकर सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. जल्द ही स्वीकृति मिलने की संभावना है. वहीं, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि पीटीआर इलाके में अधिक से अधिक पर्यटकों की संख्या बढ़े. इसके लिए सभी पर्यटन स्थलों को विकसित करने का काम जारी है. पुटयागढ़ उनमें से एक है, जहां जल्द ही टाइगर सफारी शुरू किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें
Maiya Samman Yojana: एक गलती से रूक सकती है मंईयां योजना की राशि, इन दस्तावेजों से न करें छेड़छाड़
Jharkhand Weather Today: आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश से झारखंड में मौसम हुआ सुहाना
झारखंड के 2 सांसदों निशिकांत दुबे और विद्युत वरण महतो को संसद रत्न पुरस्कार, जमशेदपुर सांसद को लगातार तीसरी बार