गोपालगंज. बिजली कंपनी की लापरवाही से करेंट की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. ये हादसा थावे थाना क्षेत्र के अमैठी गांव में रविवार की सुबह हुआ. मृत महिला दीनानाथ महतो की 65 वर्षीया पत्नी जगिया देवी के रूप में की गयी है.
घर से बाहर निकलने के दौरान हुआ था हादसा
घटना उस समय हुई, जब वह अपने घर से बाहर निकल रही थीं. घर के दरवाजे के पास पहले से ही एक बिजली का तार झूल रहा था, जिसे वह देख नहीं पायीं और उसके संपर्क में आ गयीं. जैसे ही जगिया देवी करंट की चपेट में आयी, जोरदार झटका लगने से वह मौके पर ही गिरकर अचेत हो गयीं. परिजन उन्हें तत्काल थावे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही थावे थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
हादसे के बाद परिजनों ने किया हंगामा
वहीं, इस हादसे के बाद परिजन आक्रोशित हो गये और बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई और मुआवजा की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. हालांकि बाद में पुलिस ने आश्वासन देकर शांत करा दिया. महिला की मौत के बाद परिजन शेाक में डूबे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से यह तार लटक रहा था, लेकिन बिजली विभाग ने इसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं की.
पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं, थावे थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि करेंट लगने से महिला की मौत हुई है और मामले की जांच की जा रही है. वहीं लोगों का कहना था कि घटना एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही को उजागर करती है. अगर समय रहते लटकते तार की मरम्मत कर दी जाती, तो शायद आज एक जान बच सकती थी. पुलिस ने मामले की आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है