छपरा. स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 मई विस्तारित की गयी है. कल आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत मेरिट लिस्ट बनाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. 21 मई को आवेदन में हुई त्रुटियों के सुधार का अवसर मिलेगा. विदित हो कि पहले अप्लाइ के लिए 10 मई तक तिथि निर्धारित थी. हालांकि उक्त तिथि तक बहुत कम आवेदन आये. जिसके बाद 20 मई तक आवेदन के लिए तिथि को बढ़ाया गया है. पीआरओ राजेश पांडेय ने बताया कि 25 मई तक फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी करने का लक्ष्य रखा गया है. कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई ने मेरिट लिस्ट बनाने को लेकर पूर्व में ही गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. लिस्ट में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जायेगा. इंटरमीडिएट परीक्षा में प्राप्त अंक, आरक्षण रोस्टर, छात्रों द्वारा चुने गये कॉलेज के विकल्प तथा सीटों की उपलब्धता के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जायेगा.
अबतक 25 हजार आये हैं आवेदन
विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अब तक करीब 25 हजार आवेदन नामांकन के लिए प्राप्त हुए हैं. स्नातक में छपरा, सीवान व गोपालगंज के 32 अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में करीब 37 हजार सीटें उपलब्ध हैं. ऐसे में अप्लाइ की तिथि बढ़ायी गयी है. हालांकि पीआरओ ने बताया कि अब और अधिक तिथि को बढ़ाया नहीं जायेगा. सत्र समय और शुरू कर देना है. जिन छात्रों ने अबतक अप्लाइ नहीं किया है. वह 20 मई तक ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं.
लिस्ट जारी होते ही शुरू हो जायेगा नामांकन
स्नातक में नामांकन के लिए ऑनलाइन अप्लाइ करते समय छात्रों को मांगी गयी जानकारियों को है अंकित करना है. वहीं इंटर परीक्षा में प्राप्त अंक तथा पूर्व की कक्षाओं ब्यौरा भरना है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सभी आवेदनों की जांच की जायेगी. जिसके बाद पहली लिस्ट जारी होगी. जिस दिन पहली लिस्ट जारी होगी. उसी दिन से लिस्ट शामिल छात्रों का नामांकन शुरू होगा. नामांकन के समय ही सभी मूल कागजातों की जांच की जायेगी. छात्रों को नामांकन के समय इंटर उतीर्णता का अंकपत्र, प्रवेश पत्र, सीएलसी अन्य जरूरी कागजातों का साक्ष्य वेरिफिकेशन पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा. जिसके बाद नामांकन की स्वीकृति दी जायेगी.
नामांकन नहीं लेने पर रद्द होगा आवेदन
पीआरओ ने बताया कि जिन छात्रों का नाम पहली लिस्ट में आयेगा. यदि वह लिस्ट में नाम आने के बावजूद भी नामांकन के लिए निर्धारित की गयी तिथि तक अपना नामांकन सुनिश्चित नहीं कराते हैं. तो उनके आवेदन को स्वतः ही रद्द कर दिया जायेगा. दूसरी लिस्ट भी उनका नाम नहीं आयेगा. पहली लिस्ट में नाम आने के बाद भी नामांकन नहीं लेने की स्थिति में उक्त छात्रों की जगह दूसरे छात्र को नामांकन का अवसर उपलब्ध होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है