EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

शिक्षक संगोष्ठी में बीइओ ने दिया नामांकन पर जोर


प्रतिनिधि, बड़हरिया. प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी के सभागार में शनिवार को प्रखंड के पश्चिमी हिस्से के प्रधानाध्यापकों के साथ बीइओ राजीव कुमार पांडेय ने बैठक की.इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से आंगनबाड़ी में कुल नामांकित बच्चों की संख्या व पहली कक्षा नामांकन हेतु योग्य बच्चों की कुल संख्या का डाटा बनाने का निर्देश दिया. शिक्षक उपस्थिति विवरणी महीने के 22 तारीख तक सीआरसी स्तर पर जमा करने का निर्देश देने के साथ ही बाहरी सोर्स से विद्यालय में काम नहीं करवाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा का विद्यालय खाता में पैसे आने पर ही बिजली संबंधित या अन्य मरम्मति कार्यों का निष्पादन करें. बेंच व डेस्क की कमी या अधिकता की अविलंब सूचना बीआरसी को दें. बच्चों की डायरी में होमवर्क लिखने व जांच में रेड पेन का प्रयोग करें. इको क्लब व प्रति सप्ताह गतिविधियों को करायें. उन्होंने हेडमास्टर के हस्ताक्षर को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इ-शिक्षाकोष को अपटूडेट रखें. इस मौके पर एचएम मनोज कुमार सिंह,प्रवीण कुमार, अतीकुर्रहमान अंसारी,मो शमशाद आलम, सुदामा सिंह,राकेश कुमार, अनिल कुमार मांझी,हरेंद्र प्रसाद, रेणु कुमारी सहित सभी हेडमास्टर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है