झारखंड देश का पहला राज्य, जहां कलाकारों का बीमा कराया जा रहा है
कलाकारों को पांच लाख की बीमा योजना से जोड़ा जा रहा
राज्य के विभिन्न नाट्य दलों को आर्थिक अनुदान दिया जा रहा है
एआइटीसी के प्रतिनिधिमंडल ने पर्यटन कला मंत्री को सौंपा मांग पत्र
यह कहना है नगर विकास पर्यटन कला संस्कृति तथा खेल कूद विभाग एवं उच्च तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का. मंत्री ने ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल (एआइटीसी) के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत में यह आश्वासन दिया. शनिवार को एआइटीसी का राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुंदन की अगुआई में का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने गया था. स्मारपत्र सौंपने गये काउंसिल के प्रतिनिधिमंडल को मंत्री ने बताया कि कलाकारों को चिह्नित कर सभी को पांच लाख की बीमा योजना से जोड़ा जा रहा है. झारखंड वह पहला राज्य होगा, जहां कलाकारों का बीमा कराया जा रहा है.
एआइटीसी को अनुदान दिया जायेगा
मंत्री ने बताया कि नाटक की विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण के लिए राज्य के विभिन्न नाट्य दलों को आर्थिक अनुदान दिया जा रहा है. ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल को भी अनुदान दिया जायेगा. यह जानकारी उन्होंने एआइटीसी के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत में दी. राष्ट्रीय महासचिव सतीश कुंदन ने झारखंड सरकार के नगर विकास पर्यटन कला संस्कृति तथा खेल कूद विभाग एवं उच्च तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को स्मार पत्र सौंपते हुए झारखंड में संगीत नाटक अकादमी के गठन की मांग की. उन्होंने झारखंड में सुबह सबेरे एवं शनि परब जैसे कार्यक्रम शुरू करने की मांग रखी.
रिहर्सल के लिए जिलों में होंगे केंद्र
मंत्री श्री सोनू ने कला संगम के आयोजन की सराहना करते हुए जल्द पंजीकरण कराने को कहा. कहा कि सरकार पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं लाएगी. मंत्री ने कहा कि कलाकारों को रिहर्सल स्थान उपलब्ध कराने के लिए जिलों में कला केंद्र का निर्माण कराया जायेगा. कला संगम के लिए गिरिडीह में जल्द ही बस स्टैंड के समीप कला भवन का निर्माण कराया जायेगा. स्थान चिह्नित करने के लिए डीसी ने गिरिडीह के सीओ को पत्र जारी किया है. गिरिडीह में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बहुत सी योजनाऐं लायी जायेंगी. प्रतिनिधिमंडल में सतीश कुंदन के अलावा कला संगम के नाट्य प्रमुख नीतीश आनंद और रांची के पत्रकार अरविंद कुमार भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है