EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दुबई से पुलिस को आया फोन, पटना में युवक से मिलने आने वाले है तीन पाकिस्तानी


Patna News: बिहार की राजधानी पटना में तीन पाकिस्तानी के आने की सूचना पर बीते शुक्रवार की देर रात तक जमाल रोड में एसटीएफ, एटीएस और पटना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की है. भारी संख्या में पुलिस फोर्स को देख जमाल रोड में बीते कई दशकों से रह रहे कश्मीरियों में हड़कंप मच गया. एक-एक कमरे की तलाशी ली गयी. दस्तावेज को खंगाला गया. मिली जानकारी के अनुसार पटना पुलिस के वरीय पदाधिकारी को दुबई में रहने वाले एक शख्स ने फोन किया. उसने समय बताते हुए कहा कि तीन पाकिस्तानी जमाल रोड में रहने वाले एक कश्मीरी के घर आने वाले है. यह सुन पटना पुलिस दंग रह गयी. उसने कई सारे मैसेज भी किये. इसके बाद एटीएस, एसटीएफ व पटना पुलिस ने जमाल रोड में छापेमारी कर आठ कश्मीरियों को हिरासत में ले लिया. पूरी रात पूछताछ व एक-एक बिंदुओं पर सत्यापन कर छोड़ दिया.

अपने कश्मीरी दोस्त से बदला लेने के लिए दुबई में रह रहे युवक ने दी फेक सूचना

इस पूरे मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि कुछ दिनों पहले जमाल रोड के पास से पुलिस ने दरभंगा के रहने वाले दो लोगों को एक मामले में उठाया था. इन दोनों के बारे में जानकारी देने व छुड़ाने जमाल रोड में रहने वाले उसके कश्मीरी दोस्त थाना पहुंचे. हिरासत में लिये गये दरभंगा निवासी दोनों युवकों को लगा कि इसी ने पुलिस से पकड़वाया है और फिर छुड़ाने आया है.

थानेदार पर जबरदस्ती कार्रवाई करने का बना रहा था दबाव

मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा के रहने वाले दोनों युवकों को कोतवाली थाने की पुलिस ने छोड़ दिया था. इसके बाद उसमें से एक युवक दुबई चला गया. वहां जाने के बाद बीते कुछ दिनों से वह लगातार कोतवाली थानाध्यक्ष के मोबाइल पर उसे गिरफ्तार करने, उसके बारे में अलग-अलग भ्रामक जानकारी देने की बात बता रहे थे. जब थानेदार ने कहा कि ये सभी झूठी बात है बगैर साक्ष्य के कोई किसी को क्यूं गिरफ्तार करेगा. इसके बाद उस युवक ने पूरा मैसेज डिलिट कर पटना पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को मैसेज किया कि जमाल रोड में तीन पाकिस्तानी आने वाले है.

Also Read: बिहार में शराब माफिया के सक्रिय होने का भांडाफोड़, शराब तस्करी की व्यवस्था देख पुलिसकर्मी भी रह गए दंग