EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

10 दिवसीय रामलीला महोत्सव का काली मंदिर में हुआ शुभारंभ


फोटो 16 बांका 83 फीता काटकर कर्यक्रम का उद्घाटन करते थानाध्यक्ष. बौंसी. बौंसी बाजार के थाना मोड़ स्थित काली मंदिर परिसर में आज से 10 दिवसीय रामलीला महोत्सव का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का फीता काटकर इंस्पेक्टर सह बौंसी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के द्वारा किया गया. इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने श्रोताओं और श्रद्धालुओं को शांतिपूर्वक कार्यक्रम को करने की सलाह दी.इस महोत्सव में काशी के सुप्रसिद्ध धर्म प्रचारक रामलीला मंडल काशी के 25 कलाकारों के द्वारा रामलीला का मंचन किया गया. शुक्रवार को पहले दिन लीला मंडली के कलाकारों के द्वारा दशरथ के द्वारा पुत्र प्राप्ति यज्ञ और प्रभु श्री राम के जन्म का मंचन दिखाया गया. कार्यक्रम मे वाराणसी से आए महंत श्रीकांत जी महाराज और व्यास पीठ श्री अनुज द्विवेदी के द्वारा बताया गया कि सनातन हिंदू धर्म प्रचार ,धर्म जागरण के उद्देश्य से और गौ माता की रक्षा के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. बताया गया की रामलीला के माध्यम से लोगों को राम की कथा से परिचित कराने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि आज के समय भी लोग मर्यादा पुरुषोत्तम के बताए राह पर चलकर अपने माता-पिता, गुरु और अपने भाई-बहन का सम्मान करने के साथ-साथ सनातन धर्म का सम्मान कर सकें. 10 दिवसीय रामलीला महोत्सव में विभिन्न प्रसंगों का मंचन किया जाएगा .जिसमें की मुख्य रूप से मुनि आगमन ,ताड़का ,मारीच , शुबाहु बध,सीता स्वयंवर, रावण बाणासुर संवाद ,परशुराम लक्ष्मण संवाद, श्री राम सीता विवाह ,श्री राम राज्याभिषेक की तैयारी एवं राम बनवास, सुपर्णखा नक छेदन,खर दूषण त्रिसिरा वध, सीता हरण के साथ-साथ कुंभकरण वध, मेघनाथ वध और अंतिम दिन 25 मई को रावण वध श्री राम राज्याभिषेक और राजतिलक की लीला का मंचन किया जाएगा. आयोजन को सफल बनाने में रामकिशून सहित दर्जनों कार्यकर्ता लगे हुए हैं. इस मौके पर व्यावसायिक कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, किशोर मंडल ,विनोद पोद्दार ,रोनू सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है