Night Guard Murder: केंदुआ (धनबाद)-केंदुआडीह थाना क्षेत्र के चिल्ड्रेन पार्क के पास गुरुवार की रात श्रीराम ईपीसी कंपनी के नाइट गार्ड मिथलेश रवानी (40 वर्ष) की हत्या कर दी गयी. उसका शव थाना के पास बने बजरंग बली चबूतरा कंपाउंड में शुक्रवार की सुबह बरामद हुआ. मृतक के सिर के पास एक सीमेंट व गिट्टी से ढाला हुआ बड़ा पत्थर मिला है. अंदेशा जताया जा रहा है कि इसी पत्थर से मिथिलेश की हत्या की गयी है. सूचना मिलते ही केंदुआडीह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय और सब इंस्पेक्टर धीरज मिश्रा समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. इसके बाद मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है. इस बीच मृतक का पुत्र राजा कुमार अपने चाचा के साथ केंदुआडीह थाना पहुंचा और अज्ञात अपराधियों द्वारा पिता की हत्या करने का आशंका जताते हुए थाना में लिखित शिकायत दी. मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए मृतक के एक सहकर्मी उपेंद्र को हिरासत में लिया है.
नवादा में रहता है मिथिलेश का परिवार
राजा के अनुसार उसके पिता अपने परिवार के साथ जीपी कैंप अलकुसा के समीप पुराने बीसीसीएल क्वार्टर में रहते थे. करीब चार पांच वर्ष पूर्व क्वार्टर की स्थिति जर्जर हो जाने के कारण उसके पिता को छोड़कर परिवार के सभी लोग बिहार के नवादा जिले में अपने पुश्तैनी गांव ओहारी चले गये. बीच-बीच में परिवार के लोग आते जाते रहते थे. वहीं उसके पिता मिथिलेश धनबाद नगर निगम का पाइपलाइन का कार्य करने वाली श्री राम ईपीसी कंपनी में सुरक्षाकर्मी का काम करते थे. कंपनी ने उन्हें केंदुआडीह थाना के सामने स्थित चिल्ड्रेन पार्क में रखे पाइप की सुरक्षा में लगाया था.
मिथिलेश का छोटा मोबाइल व टॉर्च ढूंढ रही पुलिस
मिथिलेश रवानी के पास एक की-पैड छोटा मोबाइल व एक छोटा टॉर्च था. उसे पुलिस ढूंढ रही है. राजा ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 10 बजे उसके पिता ने घर पर फोन किया था. उस समय मां से बात हुई थी. थे उस समय मां से बात हुई थी. शुक्रवार की सुबह घटना की जानकारी मिला.
मिथिलेश के शरीर पर हैं चोट के निशान
मिथिलेश रवानी का शव चिल्ड्रेन पार्क में बने बजरंगबली के चबूतरा पर हरे रंग के दर्री पर पड़ा था. उसके बायें भौं के पास कटा का निशान व बायीं कान के पास जख्म का निशान हैं. चबूतरा से थोड़ी दूर पर ही घनी आबादी है. पुलिस ने घटना स्थल से एक पत्थर जब्त किया है. सूत्रों के अनुसार कंपनी ने नाइट ड्यूटी के लिए दो गार्ड नियुक्त किये हैं. गुरुवार को एक गार्ड ड्यूटी पर नहीं आया. उसके बाद मिथिलेश अकेले ही ड्यूटी पर तैनात थे. वहीं, शुक्रवार की सुबह जब लोग घटनास्थल के पास पहुंचे, तो उन्हें मिथलेश का शव पड़ा मिला.
हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस
केंदुआडीह थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने कहा कि मिथिलेश निजी सुरक्षा गार्ड था. गुरुवार की रात अज्ञात अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी. इसकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में फार्मासिस्ट कैडर के 55 फीसदी पदों पर होगी सीधी भर्ती, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की नियमावली की अधिसूचना