गया के वर्ल्ड क्लास स्टेशन का इस महीने उद्घाटन करेंगे PM Modi, यात्रियों को मिलेगी अत्याधुनिक सुविधाएं
Gaya News: गया रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है, जो यात्रियों को जल्द ही एक नये और आधुनिक अनुभव का अहसास करायेगा. उम्मीद की जा रही है कि इसका उद्घाटन इस वर्ष सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जायेगा. इसको लेकर लगातार सीनियर रेलवे अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है. वहीं, स्थानीय स्तर पर निर्माण विभाग की पांच सदस्यीय टीम भी नियमित रूप से दौरे कर रही है, ताकि कार्य समय पर पूरा हो सके.
यात्रियों को मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधा
काम पूरा होने के बाद गया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी. स्टेशन के विकास के तहत यात्री सुविधाओं में विस्तार, सुरक्षा व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण और स्टेशन की भौतिक सुंदरता में वृद्धि की जा रही है.
ये होंगी प्रमुख सुविधाएं
वातानुकूलित प्रतीक्षालय
स्वच्छ और सुरक्षित शौचालय
अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण
खानपान स्टॉल व शॉपिंग की सुविधाएं
फास्ट टिकटिंग के लिए वेंडिंग मशीन
वाई-फाई व चार्जिंग प्वाइंट

डेल्हा साइड से सुविधाएं शुरू
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, स्टेशन के डेल्हा साइड पर वातानुकूलित प्रतीक्षालय, स्वच्छ वॉशरूम, खानपान स्टॉल, वाइ-फाइ और चार्जिंग प्वाइंट जैसी सुविधाएं शुरू कर दी गयी हैं. प्रवेश और निकास द्वार भी सुचारु किये जा चुके हैं. अगले महीने से एक्सेलेटर (स्वचालित सीढ़ी) की सुविधा भी शुरू की जायेगी.
यात्रियों में उत्साह, संख्या में हो रही वृद्धि
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पहले जहां प्रतिदिन 60 से 70 हजार यात्री गया रेलवे स्टेशन से सफर करते थे, अब यह संख्या एक लाख से अधिक पहुंच चुकी है. वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनने के बाद यात्रियों की संख्या में और भी वृद्धि की संभावना है. सुविधाओं के चलते यात्री अपनी यात्रा के दौरान अधिक संतुष्ट और प्रसन्न अनुभव करेंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
आर्थिक विकास को भी मिलेगा बल
गया रेलवे स्टेशन के वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनने से न सिर्फ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि स्थानीय व्यवसायों को भी बढ़ावा मिलेगा. इससे रोजगार के नये अवसर उत्पन्न होंगे और क्षेत्र के आर्थिक विकास को बल मिलेगा. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सभी सुविधाओं को चरणबद्ध ढंग से लागू किया जायेगा और यात्रियों की प्रतिक्रिया के आधार पर आगे और सुधार किये जायेंगे.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इन 33 जिलों में 17-18 मई को होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट