रांची में फुटपाथ दुकानदारों पर कार्रवाई शर्मनाक, हो स्थायी व्यवस्था, संजय सेठ ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र Sanjay Seth wrote a letter to CM Hemant Soren for Morhabadi footpath shopkeepers
Sanjay Seth News: रांची-केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर कहा है कि रांची के मोरहाबादी में सब्जी और फल बेचनेवाले फुटपाथ दुकानदारों पर हुई अमानवीय कार्रवाई की वे कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि लंबे समय से यहां फुटपाथ पर सब्जी और फल की दुकान लगाई जा रही है, परंतु दो दिन पूर्व इन दुकानदारों पर की गई कार्रवाई मानवता को शर्मसार करने वाली है. वहां से सैकड़ों परिवारों का पालन-पोषण होता है. लोग फल-सब्जी बेचकर अपना घर चलाते हैं. उन्हें स्थायित्व प्रदान करने के बजाय यह कार्रवाई बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
नगर निगम और पुलिस का व्यवहार बेहद शर्मनाक-संजय सेठ
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि इन दुकानदारों में ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े लोग हैं. कई ग्रामीण किसान खुद की उपजाई सब्जी, फल और फसल बेचने के लिए यहां आते हैं. उनका आर्थिक स्वावलंबन इसी फुटपाथ की दुकानदारी से है. दो दिन पूर्व नगर निगम और पुलिस द्वारा हटाने के नाम पर इनके साथ बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की गई है. इनके फल और सब्जी को उठाकर फेंक दिया गया. उसे जब्त करने के नाम पर अमानवीय कृत्य किया गया. यह कार्रवाई बेहद गलत है.
स्थायी समाधान निकालने के लिए दें निर्देश-संजय सेठ
संजय सेठ ने कहा कि वर्तमान समय की जरूरत है कि मोरहाबादी के फुटपाथ दुकानदारों को स्थायी व्यवस्था देनी चाहिए. इससे सरकार को राजस्व की प्राप्ति भी होगी और इनके रोजगार के लिए स्थायी समाधान भी हो पाएगा. राज्य सरकार को इस बात पर गंभीरता दिखानी चाहिए कि ऐसी अन्यायपूर्ण कार्रवाई नहीं हो. इन दुकानदारों के रोजी-रोजगार पर संकट नहीं हो. उनके समक्ष परिवार के पालन-पोषण का संकट नहीं हो. अविलंब स्थायी समाधान निकालने के लिए आवश्यक निर्देश दिए जाएं.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: झारखंड के इस जिले में 3 घंटे के अंदर झमाझम बारिश से मौसम होगा सुहाना, वज्रपात की चेतावनी