EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘ॐ’ लिखा झंडा, हनुमान जी का चित्र! यूपी की इस गाड़ी से हो रही थी गौ तस्करी


Bihar News: बिहार के बक्सर जिले के चक्की ओपी क्षेत्र अंतर्गत विशेश्वर डेरा गांव में शुक्रवार सुबह मवेशी तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया. उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो वाहन में शराब की तस्करी हो रही है. संदेह के आधार पर जब यूपी नंबर की स्कॉर्पियो को रोकने की कोशिश की गई, तो चालक ने गाड़ी को तेज रफ्तार में भगाने का प्रयास किया. सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए पुलिस के साथ मिलकर गाड़ी की घेराबंदी की और उसे रोक लिया.

गाड़ी की पिछली सीट को हटाकर गाय को रखा गया था

जब पुलिस ने स्कॉर्पियो की जांच की, तो चौंकाने वाला नजारा सामने आया. गाड़ी की पिछली सीट को हटाकर एक गाय और दो बछड़ों को बेहद क्रूरता से छिपाकर रखा गया था. इनमें से गाय की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि दोनों बछड़े जिंदा थे और बुरी हालत में थे. इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया. गाड़ी रोकते ही लोगों ने आरोपी चालक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी.

गाड़ी के पीछे लगाया गया था हनुमान जी का झंडा

तस्करी को छिपाने के लिए गाड़ी को धार्मिक प्रतीकों से सजाया गया था, ताकि किसी को शक न हो. वाहन के आगे ‘ॐ’ लिखा हुआ पीला झंडा और पीछे हनुमान जी का चित्र लगाया गया था. यह चालाकी तस्करी को ढकने की एक सोची-समझी कोशिश मानी जा रही है.

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले का रहने वाला है आरोपी

गिरफ्तार आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के अशरफ खान (29), पिता मुमताज खान के रूप में हुई है. प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह भोजपुर के रानीसागर की ओर जा रहा था. चक्की ओपी थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर थाने लाया गया, जहां उससे पूछताछ जारी है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने कहा कि मामले की जांच गहराई से की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन पशुओं को कहां से लाया गया और इन्हें कहां ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

Also Read: बिहार में गंगा तटबंध पर बनेगी 51 KM लंबी सड़क, इन जिलों के लोगों को मिलेगा जाम से छुटकारा