EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

STET 2025 को शिक्षा विभाग की तरफ से मिली हरी झंडी, शिक्षक बनने का सपना होगा साकार


Bihar Teacher: बिहार में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 के आयोजन को स्वीकृति दे दी है. इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. अब बोर्ड जल्द ही आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा तिथि की घोषणा करेगा, जिससे अभ्यर्थियों को तैयारी का पर्याप्त समय मिल सके.

CBT मोड में हो सकती है परीक्षा

एसटीईटी उत्तीर्ण करना माध्यमिक (कक्षा 9-10) और उच्चतर माध्यमिक (कक्षा 11-12) स्तर पर शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य है. यह परीक्षा बीपीएससी की अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (चौथा चरण) के लिए योग्य अभ्यर्थियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएगी. बीएसईबी द्वारा परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में आयोजित की जा सकती है. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से की जाएगी.

तीन बार पहले हो चुकी है परीक्षा

अब तक तीन बार यह परीक्षा हो चुकी है – पहली बार 2011, दूसरी बार 2019 और तीसरी बार 2023 में. चौथी बार इसका आयोजन 2025 में किया जाएगा, जो नियोजित शिक्षकों की तीसरे चरण की सक्षमता परीक्षा के बाद संभव है. इस बार परीक्षा में 30 से अधिक विषयों में आवेदन का अवसर मिलेगा, जिससे अभ्यर्थियों को उनकी विशेषज्ञता के अनुसार विकल्प मिलेगा. साथ ही, नियोजित शिक्षकों को स्थायी नियुक्ति का भी मौका मिलेगा.

बीते वर्षों में परीक्षा में पेपर लीक और तकनीकी खामियों की शिकायतें आई थीं. इस बार शिक्षा विभाग और बीएसईबी ने पारदर्शी और निष्पक्ष परीक्षा का भरोसा दिलाया है. अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर इस फैसले को शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर बता रहे हैं.

ALSO READ: जरूरी खबर: बिहार सरकार ने वापस लिया आदेश, अब कर्मचारी और पुलिसकर्मी ले सकेंगे छुट्टी